हेडिंग्ले स्टेडियम लीड्स, इंग्लैंड में स्थित एक स्टेडियम है। इस स्टेडियम में दो अलग-अलग मैदान जुड़े हुए हैं, क्रिकेट स्टेडियम और रग्बी स्टेडियम।

लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम का निर्माण 1890 में हुआ था। इस मैदान की बैठक क्षमता 18,350 है। इस मैदान में ज्यादातर टेस्ट मैच खेले जाते हैं। इस स्टेडियम का मालिक यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब है। इस मैदान में 2023 में एशेज का मुकाबला खेला गया था। भारत जब 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगा और 5 टेस्ट मैच खेलेगा, तब भारत का पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा।
हेडिंग्ले स्टेडियम के टेस्ट रिकॉर्ड
इंग्लैंड में स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1 जुलाई 1899 को खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सर्वाधिक स्कोर 653/4 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 जुलाई 1993 को बनाया था। भारतीय टीम ने हेडिंग्ले स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 628/4 22 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया था।

लीड्स के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 61 ऑल आउट वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध 17 अगस्त 2000 को हो गया था। भारतीय टीम 22 अगस्त 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सबसे कम स्कोर 78 पर ऑल आउट हो गई थी।
लीड्स में वनडे रिकॉर्ड
5 सितंबर 1973 को हेडिंग्ले स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान में वनडे में सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड ने 351 रन पाकिस्तान के विरुद्ध 2019 में बनाया था। लीड्स में वनडे में सबसे कम स्कोर इंग्लैंड की टीम 93 रनों पर 18 जुलाई 1975 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑल आउट हो गई थी।
लीड्स में T20I के रिकॉर्ड
हेडिंग्ले में एकमात्र T20 का मुकाबला 18 जुलाई 2021 को खेला गया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 200 रन बनाए थे। उसके उत्तर में पाकिस्तान की टीम 155 रन ही बना पाई थी।