100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले महान बल्लेबाजों का पूरा रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

नवम्बर 20, 2025

टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यह आंकड़ा न सिर्फ उनके लंबे करियर और निरंतरता का प्रमाण है बल्कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच को और भी खास बना दिया है। आइए जानते हैं उन दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाकर इतिहास बनाया है।

100वें टेस्ट मैच में शतक

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिकेटर कॉलिन कौड्रे के नाम है। इंग्लैंड के क्रिकेटर कॉलिन कौड्रे ने अपने 100वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 11 जुलाई 1968 को शतक बनाया था।

Colin Cowdrey and ricky ponting

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रिकी पोंटिंग एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में शतक बनाया था। रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2 जनवरी 2006 को अपने टेस्ट करियर के 100वें टेस्ट मैच में पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में 143* रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर जो रूट हैं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100वें टेस्ट मैच में शतक जोड़ने वाले सभी बल्लेबाजों की पूरी सूची

खिलाड़ी  स्कोर  विपक्षी टीम  स्थान  तारीख  
कॉलिन कौड्रे (ENG)104  ऑस्ट्रेलिया  एजबेस्टन  11 जुलाई 1968  
जावेद मियांदाद (PAK)  145  भारत  लाहौर  1 दिसंबर 1989  
गॉर्डन ग्रीनिज (WI)  149  इंग्लैंड  सेंट जॉन्स  12 अप्रैल 1990  
एलेक स्टीवर्ट (ENG)105  वेस्टइंडीज  ओल्ड ट्रैफर्ड  3 अगस्त 2000  
इंजमाम-उल-हक (PAK) 184*  भारत  बेंगलुरु  24 मार्च 2005  
रिकी पोंटिंग (AUS)  120 और 143*  दक्षिण अफ्रीका  सिडनी  2 जनवरी 2006  
ग्रेम स्मिथ (SA)131  इंग्लैंड  द ओवल  19 जुलाई 2012  
हाशिम अमला (SA) 134  श्रीलंका  जोहान्सबर्ग  12 जनवरी 2017  
जो रूट (ENG)218  भारत  चेन्नई  5 फरवरी 2021  
डेविड वॉर्नर (AUS)200  दक्षिण अफ्रीका  मेलबर्न  26 दिसंबर 2022  
मुस्तफिजुर रहीम (BAN)106आयरलैंडशेर-ए-बांग्ला स्टेडियम20 नवंबर 2025

Share With

Leave a Comment