IPL 2025: CSK बनाम LSG किस पर पड़ेगा भारी?

Pankaj Chavda

April 12, 2025

CSK बनाम LSG - Thumbnail

14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब हर एक मुकाबला जीतना जरूरी बन गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज इस सीजन में उतने कामयाब नहीं दिखे हैं। वे केवल एक ही मैच में अर्धशतकीय साझेदारी बना पाए हैं। CSK का इन-फॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इस सीजन में शिवम दुबे ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। विजय शंकर किस तरह बल्लेबाजी करेगा, उसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।

Csk team

महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में फिनिशिंग टच नहीं दे पा रहे हैं। रविंद्र जडेजा की न तो गेंदबाजी चली और न ही बल्लेबाजी। CSK के लिए इस सीजन कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया है। रचिन रविंद्र से बहुत अपेक्षा थी कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन बनाएगा, लेकिन इस सीजन वह भी फ्लॉप रहा है। CSK इस सीजन केवल एक ही मैच जीता है। उसमें भी ऋतुराज गायकवाड़ अकेला रन बना रहा था। राहुल त्रिपाठी सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी नहीं चला और नंबर 3 पर भी रन नहीं बना पा रहा है। CSK के लिए केवल नूर अहमद अकेला गेंदबाज चल रहा है।

Lsg team

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन में बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज इस साल धूम मचा रहे हैं। मिशेल मार्श ने 5 पारियों में 180 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं। एडन मार्करम शुरुआत में रन नहीं बना पाए थे, लेकिन अब वह भी लगातार अर्धशतक लगा रहे हैं।

निकोलस पूरन तो इस साल अलग अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने 5 पारियों में 225 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। पूरन ने 24 चौके और 25 छक्के भी लगाए हैं। इस सीजन की ऑरेंज कैप निकोलस पूरन के सिर पर शोभा बढ़ा रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केवल ऋषभ पंत अकेले नहीं चल रहे हैं। हालांकि उनकी कप्तानी बहुत बढ़िया है। LSG के लिए शार्दूल ठाकुर एक आशीर्वाद बनकर आए हैं। उन्होंने 5 पारियों में 9 विकेट लिए हैं।

csk बनाम lsg की तुलना

सलामी बल्लेबाज की तुलना की जाए तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है। मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की तुलना की जाए तो इसमें भी लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी है। स्पिन गेंदबाजी में नूर अहमद अकेले CSK के बोलर चल रहे हैं। इसलिए स्पिन गेंदबाजी में CSK का पलड़ा भारी है। तेज गेंदबाजी में LSG का पलड़ा भारी है। ओवरऑल csk बनाम lsg के मुकाबले में LSG का पलड़ा थोड़ा भारी है।

Share With

Leave a Comment