क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जैसे कि सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। लेकिन जब बात तीनों फॉर्मेट की आती है तो तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट कोहली एकमात्र ऐसा बल्लेबाज है जो एक समय पर तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग पर नंबर 1 की पायदान पर था।
वन डे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
वन डे करियर में विराट कोहली अब तक एक खिलाड़ी के तौर पर 305 मैच खेले हैं। उसमें 293 पारियां खेली हैं। विराट कोहली ने 93.27 की स्ट्राइक रेट और 57.71 की एवरेज से 14,255 रन बनाए हैं। उसने वन डे करियर में 51 शतक लगाए हैं। वह वन डे शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। भारत 2011 में वन डे वर्ल्डकप में चैंपियन बनी थी, तब उस टीम में विराट कोहली भी शामिल था। 2023 के वन डे वर्ल्डकप में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। उसने एक वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन बनाए थे।

विराट कोहली को वन डे करियर में प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड 2012, 2017, 2018 और 2023 में मिला था। ऐसा करने वाला एकमात्र भारतीय है। विराट कोहली वन डे करियर में आईसीसी वन डे रैंकिंग में लगातार 1258 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर रहा था। विराट कोहली को 2011-2020 का आईसीसी मैन्स वन डे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड भी मिला है। विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर 2017 में पद्म श्री का अवॉर्ड से भी नवाजा गया है।
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारत के लिए विराट कोहली ने अपना पहला टी 20 मैच 2010 में खेला था। विराट ने टी 20 में 125 मैच में 117 पारियों में 137 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की एवरेज से 4,188 रन बनाए हैं।

आईसीसी टी 20 बैटिंग रैंकिंग पर विराट कोहली लगातार 1013 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर बना रहा था। भारतीय टीम 2024 में टी 20 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, तब उस टीम का हिस्सा विराट भी था। उसके बाद विराट ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वहां पर भी उस मैच में विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।
टेस्ट क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर अपना पहला मुकाबला 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। विराट ने 123 मैच में 210 पारियों में 9,230 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट के नाम 30 शतक हैं।

आईसीसी मैन्स टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग पर विराट कोहली 1258 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर बना रहा था। टेस्ट क्रिकेट में 7 बार कोहली ने 200 का स्कोर बनाया है। वह किसी भी खिलाड़ी से सर्वाधिक है। विराट कोहली पहला भारतीय टेस्ट कप्तान था, जो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट क्रिकेट की शृंखला को जीता हो। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली हैं।
विराट कोहली के राष्ट्रीय सम्मान
- अर्जुन पुरस्कार 2013
- पद्म श्री 2017
- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2018
विराट कोहली के आईसीसी अवॉर्ड
- सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (2011-2020)
- आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2017, 2018)
- आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड (2011-2020)
- आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर 2018
- आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2012, 2017, 2018, 2023
- आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर 2012, 2014, 2016, 2019, 2023
- आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (2017-2019)
- आईसीसी मेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2022
- आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट 2019
- आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023
आईसीसी की ट्रॉफी
विराट कोहली ने एक खिलाड़ी के तौर पर अब तक 4 बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती है।
- ICC वर्ल्डकप 2011
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013
- ICC टी 20 वर्ल्डकप 2024
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025
FAQS
विराट कोहली ने कितने अवॉर्ड जीते हैं?
विराट कोहली ने 19 अवॉर्ड जीते हैं।
विराट एक खिलाड़ी के तौर पर कितनी ICC इवेंट की ट्रॉफी जीती है?
विराट ने 4 बार आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। 2011 का वर्ल्डकप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 में टी 20 वर्ल्डकप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
- ILT20 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमें – पूरी सूची और रिकॉर्ड - दिसम्बर 5, 2025
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों, जानिए सभी का नंबर - दिसम्बर 4, 2025
- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ और पूरा रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 4, 2025
6 thoughts on “क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी”