आईसीसी के द्वारा हर महीने में जो भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करता हे उनको प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा जाता हे। फरवरी 2025 के महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड का विजेता भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हे।
श्रेयस अय्यर का फरवरी महीने का प्रदर्शन
फरवरी महीने में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया था। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट को होस्ट किया था। लेकिन भारत के सभी मुकाबले दुबई आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने कई मुश्किल पारिया खेली थी। दुबई की पिच बल्लेबाजी करने के लिए बहुत मुश्किल पिच थी। ऐसी मुश्किल पिच पर भारत के लिए नंबर 4 पर आके श्रेयस अय्यर ने कई महत्वपूर्ण परियों से भारत को मैच जिताया था।

श्रेयस अय्यर स्पिनरों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली थी। भारत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रनों में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की विकेट गुमा चुका था। तब श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर भारत को मैच जिताया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 45 रनों की अहम पारी खेली थी। फाइनल में भी श्रेयस ने 48 रन की श्रेष्ठ पारी खेली थी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 5 पारी में 243 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर भी भारत के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता हे।
बीसीसीआई ने श्रेयस को क्यों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था?

श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने 2023 के वर्ल्डकप के बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। बीसीसीआई ने जब घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया था, तब श्रेयस को कोई भी मेडिकल बीमारी नहीं थी ओर कोई सामाजिक कारण भी नहीं था। फिर भी श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था। उसके बाद बीसीसीआई ने 2023-24 में श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उसको सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर दिया था।