इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर एक मुकाबला कांटे की टक्कर होता है। लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने इस साल कुछ अलग करके मुकाबले में जीत हासिल की है। पंजाब किंग्स ने जब से श्रेयस अय्यर को कप्तान और रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाया है, तब से यह टीम एक नई राह पर चल रही है।
पंजाब किंग्स का अनोखा पहलू
इस सीजन में अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम ने 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबले जीते हैं। हर एक मैच में एक अलग सितारा चमकता है। पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 11 रनों से जीता था। उस मैच में श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। पंजाब किंग्स ने दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीता था। उस मैच में प्रभसीमरण ने 34 गेंदों में 69 रन बनाकर मैच जितवाया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रन की अविश्वसनीय पारी खेलकर पंजाब को 18 रनों से यह मुकाबला जिताया था। पंजाब किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 112 रनों के टोटल का बचाव करके आईपीएल में अपना अलग अंदाज सबको दिखाया था। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की पारी को 95 रन पर समेट दिया था।
बल्लेबाजी में नया अंदाज

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग आक्रामक सोच रखते हैं। वे बल्लेबाजी में अपने बल्लेबाजों को पूरी आजादी देते हैं। हाल ही में प्रियांश आर्य ने इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं स्लॉट वाली गेंद को मिडऑफ के ऊपर से सिक्स लगाने की कोशिश में आउट हो गया था, तब रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अगली बार भी वहीं पर गेंद मिले तो तुम्हें सिक्स लगाने की कोशिश करनी है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हर एक मैच में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल इस साल एक भी मैच में रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन पोंटिंग उन पर विश्वास रखकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।
गेंदबाजों पर विश्वास
अर्शदीप सिंह इंडिया के लिए 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। पंजाब किंग्स के लिए भी वे शुरुआती विकेट लेने में सफल रहे हैं। मार्को जानसन भी पंजाब किंग्स के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ जब 112 रनों का टोटल बचाना था, तब रिकी पोंटिंग ने युजवेंद्र चहल पर विश्वास जताया था। चहल ने उस विश्वास पर खरा उतरते हुए इस मुकाबले में 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जिताया था। इस साल पंजाब किंग्स की टीम रिकी पोंटिंग की कोचिंग के तहत एक नई राह पर चल रही है।