इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में 2008 से अब तक कई दिग्गज और विस्फोटक खिलाड़ियों ने आईपीएल में प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल, मैथ्यू हेडन, वीरेन्द्र सहवाग जैसे कई खतरनाक खिलाड़ियों ने आईपीएल में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं। सभी क्रिकेट प्रेमियों को कोई न कोई बल्लेबाज खतरनाक लगता है। लेकिन हम आंकड़ों से भी खतरनाक खिलाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स IPL इतिहास का सबसे खतरनाक खिलाड़ी है। उसको लोग 360 डिग्री से भी पहचानते हैं। जब डिविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर उड़ता हुआ कैच पकड़ा था, तब से लोग उसको एलियन भी कहते हैं।

ए बी डिविलियर्स खतरनाक खिलाड़ी क्यों कहलाता है?
जसप्रीत बुमराह क्रिकेट जगत का सबसे महान गेंदबाज है। ए बी डिविलियर्स ने आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 86 गेंदों में 125 रन बनाए हैं। बुमराह के खिलाफ आईपीएल में डिविलियर्स की स्ट्राइक रेट 147 की रहती है।

ए बी डिविलियर्स किसी भी गेंद को किसी भी दिशा में शॉट लगाने के लिए माहिर था। उसने डेल स्टेन के यॉर्कर गेंद को मिड ऑन के ऊपर से छक्का लगाया था। डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक पारी में 12 गेंद में 41 रन 341.67 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। IPL में डेथ ओवर में सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट और रन का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम है। उसने 232.57 की स्ट्राइक रेट से 1421 रन बनाए थे। ये सब रिकॉर्ड डिविलियर्स को खतरनाक खिलाड़ी साबित करते हैं।
ए बी डिविलियर्स के IPL करियर के आंकड़े
अफ्रीकी बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने 2008 में अपना पहला आईपीएल का मुकाबला खेला था। 2021 में उसने आईपीएल करियर का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था। ए बी डिविलियर्स ने 14 साल में 180 मैच में 170 पारी में 5162 रन 151.69 की स्ट्राइक रेट और 39.71 की एवरेज से बनाए थे।

आईपीएल करियर में ए बी डिविलियर्स के नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक हैं। IPL इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 25 बार जीतने का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम है। ए बी डिविलियर्स और विराट कोहली ने दो बार 200+ की साझेदारी बनाई है। ये रिकॉर्ड भी उसके नाम है। ये सभी रिकॉर्ड ए बी डिविलियर्स को आईपीएल इतिहास में खतरनाक खिलाड़ी साबित करते हैं।
FAQS
IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कौन जीता है?
आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ए बी डिविलियर्स के नाम है। उसने यह अवॉर्ड 25 बार जीता है।