चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु: टेस्ट, वनडे, टी20I, IPL और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

April 22, 2025

चिन्नास्वामी स्टेडियम-thumbnail

चिन्नास्वामी स्टेडियम का संचालन कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से होता है। इस मैदान की बैठक क्षमता 40,000 है। इस स्टेडियम का नवीनीकरण 2023 के वर्ल्ड कप से पहले हुआ था।

चिन्नास्वामी स्टेडियम in IPL

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और सीमा रेखा

बैंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम मध्यमवर्गीय आकार का क्रिकेट स्टेडियम है। इसी स्टेडियम की सीमा रेखा की दूरी दोनों बाजू की ओर 63-67 मीटर है। सामनेवाली सीमा रेखा की दूरी 72 मीटर है। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल है। यहां पर गेंदबाजों को स्वाभाविक उछाल मिलता है, जिससे गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। स्पिनरों को यहां पर उतना घुमाव नहीं मिलता। इस मैदान में उच्च स्कोर बनता है। इस मैदान में 200+ का स्कोर भी चेज हो जाता है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और भारत की टीम के बीच 22-27 नवंबर 1974 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 626 रन भारतीय टीम ने पाकिस्तान के विरुद्ध 8 दिसंबर 2007 में बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 46 रनों में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर 2024 में ऑल आउट हो गई थी।

Sachin & kumble

टेस्ट क्रिकेट में बेंगलुरु के मैदान में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान के नाम है। यूनिस खान ने 267 रन भारतीय टीम के खिलाफ 24 मार्च 2005 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 9 मैचों में 869 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने 9 मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच 26 सितंबर 1982 में खेला गया था। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 410 रन भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर 2023 में बनाया था। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 156 रन इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 26 अक्टूबर 2023 में बनाया था।

Rohit sharma & kl rahul

बेंगलुरु के इस मैदान में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 में 209 रन बनाए थे। वनडे वर्ल्ड कप का भारतीय टीम का सबसे तेज शतक KL राहुल ने इस मैदान में लगाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 25 दिसंबर 2012 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 212 रन भारतीय टीम और अफगानिस्तान की टीम ने एक ही मैच में बनाकर मैच टाई किया था। भारतीय टीम ने दूसरे सुपर ओवर में यह मैच जीता था। टी20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 122 रन श्रीलंका टीम ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 20 मार्च 2016 में बनाया था।

Rohit sharma 121_ run at चिन्नास्वामी स्टेडियम

बेंगलुरु के इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान के विरुद्ध 17 जनवरी 2024 में 121* रन बनाए थे।

महिला टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र महिला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज की महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच 31 अक्टूबर – 2 नवंबर 1976 में खेला गया था। इस मैच का परिणाम ड्रॉ हुआ था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 12 दिसंबर 1997 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 325 रन भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 19 जून 2024 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 114 रन भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 24 नवंबर 2014 में बनाया था।

Smriti mandhana 136 run vs SAW

बेंगलुरु के इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 19 जून 2024 में 136 रन बनाए थे।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच 30 नवंबर 2024 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 163 रन भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेशी महिला टीम के विरुद्ध 15 मार्च 2016 में बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 91 रन बांग्लादेशी महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 15 मार्च 2016 में बनाया था।

IPL में चिन्नास्वामी स्टेडियम के रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चिन्नास्वामी स्टेडियम IPL की सबसे ज्यादा फैन्स वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का घरेलू मैदान है। इस मैदान में IPL का सर्वाधिक स्कोर 287 रन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ लगाए थे। RCB इस मैदान में 102 मैच खेले हैं। उनमें से 48 मैच जीते हैं और 49 मुकाबले हारे हैं। उनमें से एक मैच टाई हुआ था और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं मिला था।

उप वायु जल निकासी प्रणाली (sub air drainage system)

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2017 में सब एयर सिस्टम लगाया गया था। उप वायु जल निकासी प्रणाली लगाने का खर्च 4.25 करोड़ रुपये है और उसकी अनुरक्षण का खर्च हर साल 7 लाख रुपये है। यह एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें मैदान के नीचे सेंसर और पाइप लगाई जाती हैं। जब मैदान में भारी बारिश होती है, तब यह प्रणाली 10,000 लीटर प्रति मिनट से पानी का खिंचाव करती है। मिट्टी और घास के लिए उसमें से वायु का भी निकास होता है। इस प्रणाली से भारी बारिश के बाद 10 या 15 मिनट में मैदान पूरा सूख जाता है और खेल शुरू हो जाता है।

FAQS

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए गए उप वायु जल निकासी प्रणाली का खर्च कितना हुआ था?

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए गए उप वायु जल निकासी प्रणाली का खर्च 4.25 करोड़ रुपये था। हर साल उसका मेंटनेंस खर्च 7 लाख रुपये है।

Share With

Leave a Comment