IPL फाइनल का इतिहास: कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा फाइनल हारे?

Pankaj Chavda

April 22, 2025

IPL फाइनल - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 17 बार IPL का फाइनल खेला गया है। फाइनल में एक टीम चैंपियन बनती है तो दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ता है। IPL में हर साल हार की बात आती है तो सभी क्रिकेट प्रेमियों के मुंह से केवल एक ही टीम का नाम आता है, “RCB”। लेकिन आज हम सत्य की ओर देखेंगे कि आईपीएल के फाइनल में कौन सी टीम को सबसे ज्यादा बार हार को पचाना पड़ा है।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल हारने वाली टीम की सूची

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 बार फाइनल का मुकाबला खेली है। उसमें से वो पांच बार आईपीएल की चैंपियन बनी है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल के फाइनल में हारने वाली टीम है। CSK की टीम 2008 में पहली बार फाइनल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारी थी। 2012 में CSK की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल हारी थी। 2013, 2015 और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मुंबई इंडियंस ने हार का स्वाद चखाया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में पांच बार IPL के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

IPL final lost by RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को IPL इतिहास में तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ RCB की टीम पहली बार आईपीएल का फाइनल हारी थी। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को 58 रनों से IPL के फाइनल में हराया था। 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मजबूत स्थिति में थी। फिर भी उनको आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल में हारी थी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL 2024 SRH team

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को IPL इतिहास में अब तक 2 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। SRH की टीम 2016 में RCB की टीम को हराकर चैंपियन बनी थी। उसके बाद 2018 में SRH की टीम को CSK के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 2024 में SRH की टीम के बल्लेबाज बहुत बढ़िया लय में थे। वे लगातार 250+ का स्कोर बनाते थे। लेकिन आईपीएल के फाइनल में SRH की टीम को KKR के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से हराया था।

एक बार IPL का फाइनल हारने वाली टीम

2010 में केवल एक ही बार मुंबई इंडियंस की टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था। तब मुंबई इंडियंस का कप्तान सचिन तेंदुलकर था। रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में IPL के इतिहास में एक भी बार फाइनल हारे नहीं हैं। 2014 में पंजाब किंग्स, 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट, 2020 में दिल्ली कैपिटल्स, 2022 में राजस्थान रॉयल्स और 2023 में गुजरात टाइटन्स की टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

FAQS

आईपीएल का एक भी फाइनल न हारने वाला कप्तान कौन है?

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में एक भी फाइनल का मुकाबला हारा नहीं है।

Share With

Leave a Comment