इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर एक खिलाड़ी का सेलिब्रेशन अलग होता है। कुछ खिलाड़ी स्वाभाविक जश्न मनाते हैं और कुछ खिलाड़ी कानून भंग करके नियम के खिलाफ सेलिब्रेशन करते हैं। हम देखेंगे कन्नूर लोकेश राहुल का अलग-अलग सेलिब्रेशन।
के.एल. राहुल शांत प्रकृति वाले बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट में हर एक मोमेंट को सामान्य रूप से ही सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से के.एल. राहुल के सेलिब्रेशन करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव नजर आता है।
IPL में के.एल. राहुल का अलग-अलग जश्न
टी-शर्ट में नाम बताना
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 22 मार्च को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया था। के.एल. राहुल इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। उसके उत्तर में दिल्ली कैपिटल्स को 160 रन बनाने थे। तब के.एल. राहुल ने 42 गेंदों में 57 रन की अहम पारी खेली थी। जब राहुल का अर्धशतक पूरा हुआ, तब उन्होंने अपना बैट अपनी पीठ पर टी-शर्ट पर लिखा हुआ “राहुल” दिखाकर अर्धशतक का सेलिब्रेशन किया था। यह सेलिब्रेशन करके राहुल ने अपनी भूतकाल की टीम LSG के मालिक संजीव गोयनका को अपना नाम दिखाया था।
ये ग्राउंड मेरा है
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली पारी में 163 रन का टोटल खड़ा किया था। उसके उत्तर में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 169 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया था। इस मैच में के.एल. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाए थे। मैच खत्म करके राहुल ने अपने बैट को गोलाकार घुमाकर कहा था, “यह ग्राउंड मेरा है।” के.एल. राहुल ने यह सेलिब्रेशन एक फिल्म से प्रेरित होकर किया था।
कानों में उंगली डालकर के.एल.राहुल का सेलिब्रेशन

के.एल. राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में कई बार अपना शतक का सेलिब्रेशन कानों में उंगली डालकर किया है। इस सेलिब्रेशन के बाद राहुल से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सेलिब्रेशन से मैं किसी की भी निंदा नहीं करता हूँ। मैं केवल उन दर्शकों को, जो मुझे खराब फॉर्म के समय में टिप्पणी करते हैं, नहीं सुनता यह कहना चाहता हूँ। के.एल. राहुल जब धीमी पारी खेलते थे, तब उन्हें कई बार ट्वीट और टिप्पणियों को सहना पड़ा था।
- महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप महिला गेंदबाजें - सितम्बर 23, 2025
- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची - सितम्बर 23, 2025
- आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाजें - सितम्बर 22, 2025