HPCA क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला: टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

अप्रैल 26, 2025

भारत का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) है। HPCA स्टेडियम का निर्माण 2003 में हुआ था। यह मैदान समुद्र के स्तर से 1457 मीटर की ऊंचाई पर है। यह मैदान हिमालय की पर्वत श्रेणी के बीच में है।

HPCA stadium at dharamshala

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम की बैठक क्षमता 21,200 है। यह स्टेडियम आईपीएल में पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड होता है। यह मैदान बादलों के बीच है, ऐसी अनुभूति होती है। 2023 के वर्ल्डकप में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में बीच मैच में यहां पर कोहरा आ गया था।

धर्मशाला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और सीमा रेखा

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति होती है। इस मैदान में तेज गेंदबाजों को अच्छा स्विंग प्राप्त होता है। इस मैदान में पवन तेज होने से तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस और स्विंग प्रदान होता है।

dharamshala stadium boundry length

धर्मशाला स्टेडियम की सीमा रेखा दूरी 80 मीटर तक विस्तारित की जा सकती है। लेकिन इस मैदान की सामनेवाली सीमा रेखा की दूरी 79 मीटर और वर्गाकार सीमा रेखा की दूरी 68-70 मीटर होती है। IPL में सीमा रेखा की दूरी कम की जाती है। HPCA स्टेडियम के दो एंड हैं, रिवर एंड और कॉलेज एंड। इस मैदान में राई घास आउटफील्ड नजर आती है। इस मैदान की आउटफील्ड धीमी है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 25 से 28 मार्च 2017 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 477 रन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च 2024 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 137 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 25 मार्च 2017 में बनाया था।

steve smith 111 run at HPCA स्टेडियम

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 25 मार्च 2017 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जनवरी 2013 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 388 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 अक्टूबर 2023 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 112 रन भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 10 दिसंबर 2017 में बनाया था।

dawid malan odi century

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन इंग्लैंड के क्रिकेटर डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 अक्टूबर 2023 में बनाया था।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर 2015 में खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 200 रन साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 में बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 134 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 मार्च 2016 में बनाया था।

Rohit sharma

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 में बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

HPCA क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 22 मार्च 2016 में खेला गया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 109 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के विरुद्ध 24 मार्च 2016 में बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 90 रन भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 22 मार्च 2016 में बनाया था।


धर्मशाला के HPCA क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टेस्ट मैचभारत vs ऑस्ट्रेलिया, 25-28 मार्च 2017
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल477 रन vs इंग्लैंड, 7 मार्च 2024
सबसे कम टीम टोटल332 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 25 मार्च 2017
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर110 रन (शुभमन गिल) vs इंग्लैंड, 7 मार्च 2024

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला वनडे मैचभारत vs इंग्लैंड, 27 जनवरी 2013
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल330 रन vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर 2023)
सबसे कम टीम टोटल112 रन vs श्रीलंका, 10 दिसंबर 2017
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर127 रन (विराट कोहली) vs वेस्टइंडीज, 17 अक्टूबर 2014

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला टी20 मैचभारत vs साउथ अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2015
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल199 रन vs साउथ अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2015
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर106 रन (रोहित शर्मा) vs साउथ अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2015

महिला टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्ड प्रकारविवरण
पहला महिला टी20 मैचभारत (महिला) vs इंग्लैंड (महिला), 22 मार्च 2016
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल90 रन vs इंग्लैंड महिला, 22 मार्च 2016
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर26 रन (हरमनप्रीत कौर) vs इंग्लैंड महिला, 22 मार्च 2016

धर्मशाला स्टेडियम में IPL के रिकॉर्ड

Punjab kings at dharamshala

धर्मशाला स्टेडियम में IPL में इस मैदान का पहला शतक एडम गिलक्रिस्ट ने लगाया था। गिलक्रिस्ट ने इस मैदान में 122 मीटर का छक्का चार्ल लेंजवल्ड्ट की ओवर में लगाया था। IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में 241 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 167 रन का बचाव किया था।


Share With

Leave a Comment