एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बर्मिंघम में स्थित है। इस मैदान में 2017 में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था। भारतीय टीम जब 2025 में जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैच खेलने जाने वाली है, तब भारतीय टीम का दूसरा टेस्ट मैच इस मैदान में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में जब भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तब फाइनल का मुकाबला इस मैदान में खेला गया था। यह मैदान इंग्लैंड के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। यह मैदान इंग्लैंड का चौथा सबसे बड़ा मैदान है। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 के वर्ल्ड कप में इस मैदान में कई मैच खेले गए थे।
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच के रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बर्मिंघम में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का 29-31 मई 1902 में खेला गया था। एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में इस मैदान का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 710 रन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 अगस्त 2011 को बनाए थे। इस मैदान का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध बनाया था।

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 416 रन इंग्लैंड की टीम के सामने 1 जुलाई 2022 को बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने सबसे कम स्कोर 165 रन इंग्लैंड की टीम के सामने 1 अगस्त 2018 को ऑल आउट हो गई थी। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 1 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के विरुद्ध 149 रन बनाए थे।
बर्मिंघम में वनडे के रिकॉर्ड
बर्मिंघम में पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के सामने 28 अगस्त 1972 को खेला गया था। एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में वनडे में सर्वाधिक स्कोर 408 रन इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के विरुद्ध 9 जून 2015 को बनाया था। इस मैदान में सबसे कम स्कोर में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध जून 1977 में ऑल आउट हो गई थी।

वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 2019 के वर्ल्ड कप में इस मैदान पर दो बार शतक लगाया था। भारतीय टीम ने इस मैदान में वनडे में सर्वाधिक स्कोर 319 रन पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून 2017 को बनाया था। इस मैदान में सबसे कम स्कोर वनडे में भारतीय टीम ने 190 रन वेस्टइंडीज के विरुद्ध 9 जून 1979 को बनाया था।
बर्मिंघम में टी20I के रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बर्मिंघम में पहला T20I मुकाबला 5 जुलाई 2010 को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में T20I में सर्वाधिक स्कोर 221 रन इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 27 जून 2018 को बनाया था। इस मैदान का सबसे कम स्कोर T20I में 121 रन इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 9 जुलाई 2022 को बनाया था।

भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ कर 177 रन इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध 7 सितंबर 2017 को जड़ दिया था। इस मैदान में T20I में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 170 रन इंग्लैंड के विरुद्ध 9 जुलाई 2022 को बनाया था।