ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

मई 6, 2025

भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक कोलकाता का ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। आईसीसी इवेंट में भी इस मैदान ने कई मैचों की मेजबानी की है। 2011 का वर्ल्ड कप, 2016 का वर्ल्ड कप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में इस मैदान में मैच खेले गए हैं। तो चलिए ईडन गार्डन मैदान के रिकॉर्ड के बारे में देखते हैं।

ईडन गार्डन स्टेडियम के टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 5-8 जनवरी 1934 में इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने हैं। इस मैदान में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ रन 657/7 डिक्लेयर ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 11 मार्च 2011 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 90 रन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम के सामने 10 दिसंबर 1983 में ऑल आउट होकर बनाया था।

Indian team's ईडन रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 281 रन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 मार्च 2001 में बनाया था।

ईडन गार्डन स्टेडियम के वनडे का रिकॉर्ड

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 18 फरवरी 1987 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। ईडन गार्डन में वनडे में कई रिकॉर्ड बने हैं। वनडे में इस मैदान में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 404/5 भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को बनाया था। इस मैदान में वनडे में सबसे कम स्कोर 83 रन में ऑल आउट साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम के खिलाफ 5 नवंबर 2023 में हो गई थी।

ईडन गार्डन में रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड

इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन में वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन 13 नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

ईडन गार्डन स्टेडियम के T20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड्स

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर 2011 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान में T20I में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201/5 रन पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च 2016 में बनाया था। भारतीय टीम ने इस मैदान में T20I में सर्वाधिक स्कोर 186/5 रन वेस्टइंडीज की टीम के विरुद्ध 18 फरवरी 2022 में बनाया था। इस मैदान में T20I में सबसे कम स्कोर 70 रन में ऑल आउट बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड की टीम के सामने 26 मार्च 2016 में हो गई थी।

Indian t20I team

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 1 जनवरी 1978 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 243 रन भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 9 दिसंबर 2005 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 63 रन भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 1 जनवरी 1978 को बनाया था।

Karuna jain

कोलकाता के इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन भारतीय महिला क्रिकेटर करुणा जैन ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 9 दिसंबर 2005 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन में अब तक मात्र एक ही महिला T20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच 3 अप्रैल 2016 को खेला गया था। यह मैच 2016 का वूमेन’स T20 वर्ल्ड कप का मैच था। ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने यह मैच जीतकर 2016 में वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने एक ही साल में T20 वर्ल्ड कप जीता था। ईडन गार्डन में यह नया रिकॉर्ड बना था।


🏏कोलकाता के ईडन गार्डन में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डजानकारी
पहला टेस्ट मैचइंग्लैंड vs भारत, 5-8 जनवरी 1934
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल657 रन vs ऑस्ट्रेलिया, 11 मार्च 2001
सबसे कम टीम टोटल90 रन vs वेस्टइंडीज, 10 दिसंबर 1983
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर281 रन (वीवीएस लक्ष्मण) vs ऑस्ट्रेलिया, 11 मार्च 2001

वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डजानकारी
पहला वनडे मैचभारत vs पाकिस्तान, 18 फरवरी 1987
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल404 रन vs श्रीलंका, 13 नवंबर 2014
सबसे कम टीम टोटल165 रन vs पाकिस्तान, 3 जनवरी 2013
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर264 रन (रोहित शर्मा) vs श्रीलंका, 13 नवंबर 2014

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डजानकारी
पहला टी20 मैचभारत vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर 2011
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल186 रन vs वेस्टइंडीज, 18 फरवरी 2022
सबसे कम टीम टोटल120 रन vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर 2011
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर79 रन (अभिषेक शर्मा) vs इंग्लैंड, 22 जनवरी 2025

महिला वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

रिकॉर्डजानकारी
पहला महिला वनडे मैचभारत महिला vs इंग्लैंड महिला, 1 जनवरी 1978
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल243 रन vs इंग्लैंड महिला, 9 दिसंबर 2005
सबसे कम टीम टोटल63 रन vs इंग्लैंड महिला, 1 जनवरी 1978
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर103 रन (करुणा जैन) vs इंग्लैंड महिला, 9 दिसंबर 2005

Share With

Leave a Comment