IPL में एक ओवर में पांच छक्के लगानेवाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

May 7, 2025

पांच छक्के - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में हर साल एक नया रिकॉर्ड बनता है। आईपीएल में कई विस्फोटक बल्लेबाजों ने कई छक्के लगाए हैं। लेकिन आज हम आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

क्रिस गेल

Chris gayle

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2012 में राहुल शर्मा के ओवर में पांच छक्के लगाए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक भी क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 141 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं।

राहुल तेवतिया

Rahul tewatia

आईपीएल 2020 में राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। राहुल तेवतिया ने दुबई के शारजाह स्टेडियम में वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ पांच छक्के लगाए थे। तब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में सबसे बड़ा रन चेस किया था।

रविंद्र जडेजा

Ravindra jadeja

रविंद्र जडेजा कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा बने रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल के ओवर में पांच छक्के लगाए थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था।

रिंकू सिंह

Rinku singh's पांच छक्के

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में तीस रन जीत के लिए बनाने थे। तब रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को यह मैच जिताया था।

रियान पराग

रियान पराग आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। रियान पराग ने आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया था। रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज मोइन अली के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे। हालांकि अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक रन से यह मुकाबला हार गई थी।

Share With

Leave a Comment