IPL 2025 में सर्वोच्च टीम टोटल

Pankaj Chavda

May 16, 2025

सर्वोच्च टोटल - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल हर एक टीम बड़ा टोटल बनाती है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल इतिहास में सर्वोच्च रन टोटल 287/3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बनाया था। पिछले साल कई बार 250 प्लस का टोटल कई टीमों ने किया था। इसलिए आईपीएल 2025 में भी सवाल उठता है कि, “आईपीएल 2025 में सर्वोच्च टीम टोटल कितना है?”

सर्वाधिक टीम टोटल

आईपीएल 2025 में सर्वोच्च टीम टोटल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के नाम है। इस साल भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 286/6 रन बनाए हैं, जो इस साल का सबसे सर्वाधिक टीम टोटल है। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज इशान किशन ने SRH की टीम के लिए पहला शतक जड़ दिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा सफल रनों का पीछा किया है। उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 247/2 रन का पीछा कर डाला था, जो इस साल का सर्वोच्च रन चेज है। उस मैच में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन बनाया था। आईपीएल इतिहास में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर का कीर्तिमान अभिषेक शर्मा के नाम हो गया है।

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ 245/6 रन बनाए थे। हालांकि यह स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था।

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243/5 रन का टोटल खड़ा किया था। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था। गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 में यह पहला मुकाबला था, जो गुजरात टाइटंस ने 11 रनों से हार गया था।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में सर्वोच्च रन टोटल 242/6 किया था। जब SRH की टीम ने 286/6 रन बनाए थे, तब उनके उत्तर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह टोटल खड़ा किया था।

Share With

Leave a Comment