इंग्लैंड के दौरे के लिए आकाश चोपड़ा की संभावित भारतीय टीम

Pankaj Chavda

May 17, 2025

आकाश टीम - thumbnail

भारतीय टीम जब इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैच खेलने जाएगी, तब भारतीय विशेषज्ञों ने अपने हिसाब से अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम बताई है। इंग्लैंड बनाम भारत का पहला टेस्ट मैच 20 जुलाई 2025 को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए देखते हैं कि आकाश चोपड़ा की भारतीय संभावित प्लेइंग 11 टीम।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को शामिल किया है। यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने डेब्यू से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर पांच टेस्ट खेली थी, तब यशस्वी जायसवाल उस सीरीज में टॉप स्कोरर थे।

KL andJaiswal

केएल राहुल ने पिछली बार इंग्लैंड के दौरे में लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट शतक लगाया था। उस सीरीज में केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। नंबर तीन की पोजीशन पर साईं सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को खिलाने की सलाह दी है। साईं सुदर्शन आईपीएल में बहुत बढ़िया खेल रहे हैं। साईं सुदर्शन ने घरेलू टेस्ट मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी और रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी के आंकड़े बहुत अच्छे हैं। फिलहाल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी भी संभालनी पड़ेगी। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की जमीन पर ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत रन बनाए हैं।

India's middle order

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर शतक लगाकर भारतीय टेस्ट टीम में अपना स्थान पक्का किया है। भारतीय टीम के लिए वह बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे। रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं। वह इंग्लैंड के टेस्ट दौरे में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।

गेंदबाज

इंग्लैंड के दौरे में आकाश चोपड़ा ने चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में रखा है। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खिलाया है। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम को मजबूती दिलाता है।

India's bowler

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के नंबर वन गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। मोहम्मद सिराज ने पिछले दौरे में लॉर्ड्स में भारतीय टीम को जिताने के लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी।

Share With

Leave a Comment