IPL इतिहास में ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम

Pankaj Chavda

May 19, 2025

प्लेऑफ टीम - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह सीजन आईपीएल का 18वां सीजन है। इसका मतलब है कि अब तक आईपीएल में 18 बार playoff का मैच खेला गया है। तो देखते हैं कि आईपीएल में ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम के बारे में।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम है। CSK की टीम ने आईपीएल में 12 बार आईपीएल के प्लेऑफ के मुकाबले खेले हैं। उनमें से CSK की टीम ने 10 बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है। उनमें से CSK की टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

मुंबई इंडियंस (MI)

आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने 18 सीजन में से 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है। मुंबई इंडियंस ने 11 में से 6 बार आईपीएल का फाइनल खेला है। उनमें से मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल में चैंपियन बनी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 18 सीजन में से 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है। आरसीबी ने 10 में से तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक आईपीएल इतिहास में आठ बार आईपीएल के प्लेऑफ का मुकाबला खेला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास में सात बार आईपीएल के प्लेऑफ का मैच खेला है। उनमें से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है। दो में से एक बार SRH की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

आईपीएल इतिहास में पहले ही सीजन में चैंपियन बनने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल में 6 बार प्लेऑफ का मुकाबला खेला है। उनमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दो बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक आईपीएल में छह बार आईपीएल के playoff में पहुंची है। उनमें से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने आईपीएल में 2022 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था। आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 वर्षों में से तीन बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। गुजरात टाइटंस की टीम ने दो बार फाइनल खेला है और उनमें से एक बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

पंजाब किंग्स (PBKS)

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम ने तीन बार आईपीएल के प्लेऑफ का रास्ता नापा है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में केवल एक ही बार फाइनल मुकाबला खेला है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (GT)

लखनऊ ने अपने आईपीएल के चार सीजन में से दो बार playoff का मुकाबला खेला है। अब तक LSG की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची नहीं है।

Share With

Leave a Comment