इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले दो-तीन साल से टीमों के टोटल बहुत बड़े होते हैं। इन बल्लेबाजों के सीजन में गेंदबाजों ने भी कुछ कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। गेंदबाजों ने भी कई डॉट बॉल फेंकी हैं। जब बात गेंदबाजों की आती है तो उनके चटकाए विकेटों के बारे में भी चर्चा होती है। तो चलिए देखते हैं कि, “टाटा आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 150 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों का इतिहास।”
हर्षल पटेल
आईपीएल इतिहास में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल के नाम है। हर्षल पटेल ने आईपीएल में 2381 गेंदों में 150 विकेट लिए हैं। पारियों की तुलना में हर्षल पटेल ने 114 पारियों में 150 विकेट लिए हैं। जो पारियों की तुलना में दूसरा सबसे तेज 150 विकेट चटकाने का कीर्तिमान हर्षल पटेल के नाम है। आईपीएल इतिहास में हर्षल पटेल ने 2021 और 2024 में पर्पल कैप जीता है।
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में गेंदों की तुलना में दूसरा सबसे तेज 150 विकेट लिए हैं। पारियों की तुलना में लसिथ मलिंगा ने केवल 105 इनिंग्स में 150 विकेट चटकाए हैं। जो सबसे तेज 150 विकेट का कीर्तिमान लसिथ मलिंगा के नाम है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2011 में पर्पल कैप भी जीता था।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 2543 गेंदों में 150 विकेट चटकाए हैं। चहल ने आईपीएल में दो बार हैट्रिक भी ली है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने आईपीएल में 219 विकेट लिए हैं। चहल को 150 विकेट लेने के लिए 118 पारियां लगी थीं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 2022 में पर्पल कैप जीता था।
डीजे ब्रावो
डीजे ब्रावो ने आईपीएल में 150 विकेट 2656 गेंदों में लिए थे। ब्रावो ने आईपीएल में 2013 और 2015 में पर्पल कैप जीता था।
जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सबसे महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट चटकाने के लिए 2832 गेंदें लगी थीं। बुमराह ने अब तक आईपीएल में एक भी बार पर्पल कैप नहीं जीता है। लेकिन आईपीएल इतिहास में सबसे बेस्ट इकोनॉमी का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है।