RCB की टीम का चिंता का विषय: रजत पाटीदार का बल्ला न चलना

Pankaj Chavda

May 24, 2025

चिंता बल्ला - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों के बाद अब रजत पाटीदार का बल्ला ना चलना आरसीबी की टीम का चिंता का विषय बन चुका है।

पहले चार मुकाबले

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। पहले मैच में रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए थे। आरसीबी का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था। उस मैच में रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 2008 के बाद पहली बार मैच जिताया था।

उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ था। उस मैच में रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन बनाए थे। वानखेड़े स्टेडियम में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 साल बाद मैच जीते थे। इन दोनों ऐतिहासिक विजय में रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। रजत पाटीदार ने पहले चार मैचों में 40.25 की एवरेज और 175 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे।

बाकी के सात मैच में बल्ला शांत रहना

शुरुआती चार मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रजत पाटीदार का फॉर्म चिंता का विषय बन रहा था। बाकी के सात मैचों में उन्होंने केवल 96 रन ही बनाए हैं। इनमें रजत पाटीदार ने केवल 13.71 की एवरेज और 102.12 की स्ट्राइक रेट से खेला है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार आउट ऑफ फॉर्म नजर आए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब आरसीबी की टीम रनों का पीछा करने उतरी थी तब रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 18 रन ही बनाए थे। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों में ही था। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फील्ड साल्ट ने 43 गेंदों में 80 रन की साझेदारी बनाई थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार का बल्ला ना चलने की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यह मैच हार गया था। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नॉकआउट मुकाबले खेलना है, तब रजत पाटीदार का बल्ला न चलना आरसीबी के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

Share With

Leave a Comment