IPL 2014 vs 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान, बल्लेबाज और गेंदबाजों की तुलना

Pankaj Chavda

May 25, 2025

2014 vs 2025 - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम केवल तीन ही बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई है: 2008, 2019 और 2025 में। आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी। तो चलिए पंजाब किंग्स की टीम 2014 vs 2025 की तुलना करते हैं।

पंजाब किंग्स के 2014 vs 2025 कप्तान

PBKS's captain 2014 vs 2025

IPL 2014 में पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान जॉर्ज बेली था। 2014 में जॉर्ज बेली ने 17 मैचों में 257 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर है। अय्यर ने 13 पारियों में 488 रन बनाए हैं। दोनों ही कप्तान वन डाउन पर बल्लेबाजी करने आते थे।

सलामी बल्लेबाज

पंजाब किंग्स की टीम के लिए आईपीएल 2014 में सलामी बल्लेबाजी के लिए वीरेंद्र सहवाग और मनन वोहरा आते थे। वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2014 में 17 पारियों में 455 रन बनाए थे। मनन वोहरा ने 8 पारियों में 324 रन बनाए थे।

PBKS 2014 vs 2025

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह खेलते हैं। प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में 13 पारियों में 362 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 में 13 पारियों में 486 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

आईपीएल 2014 में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और अक्षर पटेल बल्लेबाजी करते थे। आईपीएल 2014 में रिद्धिमान साहा ने 362 रन, डेविड मिलर ने 446 रन, अक्षर पटेल ने 62 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 552 रन बनाए थे। आईपीएल 2014 में ग्लेन मैक्सवेल ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता था।

PBKS's middle order

आईपीएल 2025 में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए जोश इंग्लिश, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह और मार्कस स्टोइनिस खेलते हैं। नेहाल वढेरा ने 296 रन, जोश इंग्लिश ने 124 रन, शशांक सिंह ने 284 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 126 रन बनाए हैं। IPL 2014 vs 2025 की तुलना में 2014 के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इस साल से थोड़ा सा ज्यादा निरंतरता से खेलता था।

IPL 2014 vs 2025 स्पिनर और तेज गेंदबाज

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2014 में मिचेल जॉनसन, लक्ष्मीपति बालाजी, करणवीर शर्मा और परविंदर अवाना गेंदबाजी करते थे। आईपीएल 2014 में मिचेल जॉनसन ने 17 विकेट, लक्ष्मीपति बालाजी ने 12 विकेट, करणवीर शर्मा ने 11 विकेट और परविंदर अवाना ने 7 विकेट चटकाए थे।

PBKS's bowler

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करने अजमतउल्लाह ओमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करते हैं। अजमतउल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट, मार्को जानसन ने 14 विकेट, हरप्रीत बरार ने 9 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 16 विकेट चटकाए हैं।

Share With

Leave a Comment