भारतीय गेंदबाज आवेश खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 13 दिसंबर 1996 में हुआ था। आवेश खान दाएं हाथों का जड़पी गेंदबाज है। वो लगातार हार्ड लेंथ और एक्स्ट्रा बाउंस अपनी गेंद में जनरेट करता है। आवेश खान के घरेलू क्रिकेट और IPL करियर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
आवेश खान का क्रिकेट करियर कैसे शुरू हुआ?
आवेश खान दाएं हाथ का जड़पी गेंदबाज हैं। वो अपनी बोलिंग में तकरीबन 145 kmph से बोलिंग कर सकता हैं। आवेश खान ने अपनी पहली रणजी ट्रॉफी की मैच मध्य प्रदेश से रेल्वे के खिलाफ 2014-15 में मात्र 17 साल की आयु में खिला था।
IPL करियर
आवेश खान को IPL 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था किंतु उनका पहला सीजन उतना खास नहीं रहा था। उसके बाद आवेश खान के करियर में कई तरह के उतर चढ़ाव आए लेकिन IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल ने आवेश खान को खरीदा । IPL 2021 से आवेश खान का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा था। उसने उसी सीजन में 24 विकेट 7.37 की इकोनॉमी से ली थी। 2022 में जब भारत T 20 वर्ल्ड कप खेलने गया था तब उन्होने आवेश खान को नेट बॉलर के तौर पे टीम में शामिल किया था।

इंटरनेशनल करियर
आवेश खान को 2022 में T 20 वर्ल्ड कप में नेट बॉलर के तौर पे ओर बाद में एकदिवसीय मैच में टीम में शामिल किया था। आवेश खान एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा बना था।
RCB के फैन और आवेश खान के बीच में सोश्यल मीडिया का झगड़ा का कारण क्या था?
IPL 2023 में आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट टीम का हिस्सा था। लखनऊ और बंगलुरू का मुकाबले में मैच एक रोचक मोड पे आया था। जब लखनऊ को 1 गेंद में 1 रन की जरूरत थी तब बेटिंग के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर आवेश खान आया था और उसने उस मैच को जिताया था। मैच जीतने के बाद आवेश खान ने अपना हेलमेट मैदान में पटका था और गुस्से में RCB के खिलाफ सेलिब्रेशन किया था। तब मैदान में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में थी थोड़ी तू तू में में हुई थी। इस लिए आवेश खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था।

आवेश खान की नेट वर्थ कितनी है?
IPL 2025 में आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट ने 10 करोड़ में शामिल किया है। आवेश खान की नेट वर्थ तकरीबन 17 करोड़ रुपया है।
- बिग बैश लीग में सबसे कम टीम टोटल बनाने वाली टीमों का पूरा रिकॉर्ड - दिसम्बर 15, 2025
- बिग बैश लीग(BBL) के सबसे बड़े टीम टोटल और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 14, 2025
- टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का सफल रन चेज़ और रिकॉर्ड्स - दिसम्बर 12, 2025