इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा फैन बेस वाली टीम RCB की टीम है। RCB की टीम के पास एक भी ट्रॉफी नहीं है, फिर भी इस साल IPL 2025 में RCB की टीम नया इतिहास बना रही है।
सबसे ज्यादा घर से बाहर जीत
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम एक नई राह पर चल रही है। जब से RCB की टीम ने रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है, तब से यह टीम नई राह पर चलना शुरू कर चुकी है। RCB ने ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेला था और इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। RCB की टीम का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। 2008 के बाद पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई के स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस(MI) का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वानखेड़े स्टेडियम में RCB की टीम ने मुंबई इंडियंस को 10 साल बाद इस मैदान में हराया था। RCB ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में 9 विकेट से हराया था। RCB बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला जब मुल्लापुर चंडीगढ़ में खेला गया था, तब RCB ने यह मैच 7 विकेट से जीता था। RCB का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था और उस मुकाबले को भी RCB ने 6 विकेट से जीता था।
IPL 2025 में प्वाइंट टेबल में टॉप टू में स्थान बनाने के लिए RCB को एक मैच जीतना जरूरी था, तब RCB का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया था। उस मैच में जितेश शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा रन चेस किया था।
IPL में RCB की टीम के लिए पहली बार
- IPL इतिहास में ग्रुप स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराना
- ग्रुप स्टेज के घर से बाहर सभी मुकाबलों में जीत हासिल करना
- ग्रुप स्टेज में 9 अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- RCB की टीम ने सबसे बड़ा रनों का सफल रन चेस किया 228 रन
- IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 17 साल बाद पहली ट्रॉफी जीती है।