इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जब ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल पर प्रथम चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं। प्लेऑफ में टॉप 2 टीमों को एक अतिरिक्त मौका मिलता है और नंबर 3 और 4 को नॉकआउट मुकाबले खेलने होते हैं। इसलिए प्लेऑफ के मुकाबले में बल्लेबाजों पर बहुत प्रेशर होता है। तो ऐसी स्थिति देखकर सवाल उठता है कि, “IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं?”
सुरेश रैना

IPL में सुरेश रैना ने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने प्लेऑफ में 24 पारियों में 155.21 की स्ट्राइक रेट से 714 रन बनाए हैं। इसलिए सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाना जाता है। आईपीएल में सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की टीम के लिए प्लेऑफ के मुकाबले खेले हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल प्लेऑफ में 23 पारियों में 132.07 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के लिए भी प्लेऑफ के मुकाबले खेले हैं।
शुभमन गिल
First single-digit score for Shubman Gill in IPL Playoffs.
— CricTracker (@Cricketracker) May 30, 2025
A rare failure on the big stage!#ShubmanGill #Eliminator #IPL2025 #GTvsMI #CricTracker pic.twitter.com/HHsP4tIzdP
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने IPL के प्लेऑफ में 11 पारियों में 475 रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी प्लेऑफ के मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने IPL के प्लेऑफ में 23 पारियां खेली हैं। उनमें उन्होंने 405 रन बनाए हैं। आईपीएल के प्लेऑफ में रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक भी जड़ दिए हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली ने IPL के प्लेऑफ के सभी मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए खेले हैं। उन्होंने 17 पारियों में 396 रन बनाए हैं।
फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल के प्लेऑफ में 12 पारियों में 390 रन बनाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए प्लेऑफ के मुकाबले खेले हैं।
शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने IPL के प्लेऑफ में 12 पारियां खेली हैं। उन्होंने 151.36 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
माइकल हसी
माइकल हसी ने प्लेऑफ में 11 पारियां खेली हैं। उन्होंने 124.31 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए हैं।
मुरली विजय
मुरली विजय ने IPL के प्लेऑफ में 10 पारियों में 147.36 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं।
ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ ने आईपीएल के प्लेऑफ में 11 पारियों में 148.10 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं।