रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम क्यों वापस लिया?

Pankaj Chavda

March 31, 2025

रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

रोहित शर्मा ऐसे भारतीय बल्लेबाज और कप्तान हैं जिन्होंने पिछले तीन ICC इवेंट में केवल एक ही मैच हारा है और दो बार भारतीय टीम को अजेय चैंपियन बनाया है। रोहित शर्मा एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम को अपने बेखौफ अंदाज से बेहतरीन शुरुआत देते हैं। रोहित शर्मा ने ICC इवेंट में हमेशा टीम को आगे रखकर खेला है। लेकिन रोहित का टेस्ट सीरीज में फॉर्म खराब चल रहा हे।

Rohit Sharma Champion Trophy

रोहित शर्मा का व्हाइट बॉल करियर एकदम शानदार चल रहा है, लेकिन जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है तो पिछले 1 साल से उनका फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

टेस्ट करियर में रोहित शर्मा में कब से बदलाव आया?

पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम भारतीय जमीन पर 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने आई थी, तब से रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्म में थोड़ा सा नाजुक मोड़ आया था। उस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का वाइटवॉश हुआ था, जबकि पिछले 12 सालों तक भारतीय टीम अपनी जमीन पर किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं हारी थी।

2024 के अंत में जब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज में रोहित का बैटिंग एवरेज 10 से भी कम था। उनका इतना खराब फॉर्म था कि 5वें मुकाबले में रोहित ने खुद को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर लिया था।

Rohit Sharma Test Series

रोहित ने हमेशा अपने से पहले टीम के बारे में सोचा है। इसलिए जब इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने जाना है, तब रोहित ने ही टीम मैनेजमेंट को कह दिया कि उनके खराब फॉर्म की वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

लेकिन जब IPL 2025 खत्म होगा, तब इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट आएगी, तब पता चलेगा कि रोहित शर्मा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं?

FAQs

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित का बैटिंग एवरेज क्या था?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित का बैटिंग एवरेज 10 रनों से भी कम था।

Share With

Leave a Comment