IPL के नॉकआउट मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन और आंकड़े

Pankaj Chavda

June 5, 2025

नॉकआउट रोहित - thumbnail

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार होता है। वह एक ऐसा बल्लेबाज है जो नॉकआउट मैचों में भी निडरता से खेलता है। तो चलिए देखते हैं कि नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा है?

नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल के कुल 23 मैच खेले हैं। उन्होंने उनमें 347 रन बनाए हैं। नॉकआउट मुकाबलों में रोहित शर्मा ने 15 छक्के और 36 चौके लगाए हैं। हालांकि knockout मैचों में उनकी स्ट्राइक रेट 116.71 की है और एवरेज 18.40 की है।

नॉकआउट मैचों में रोहित शर्मा के अर्धशतक

मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के नॉकआउट मुकाबलों में तीन अर्धशतक बनाए हैं।

Rohit sharma

CSK के खिलाफ फाइनल में

आईपीएल 2015 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। उस फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का फाइनल मैच का पहला अर्धशतक बनाया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 26 गेंदों में 50 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था। आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने दूसरी बार ट्रॉफी जीती थी।

DC के खिलाफ फाइनल मैच में

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में दूसरी बार अर्धशतक बनाया था। उन्होंने आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में 51 गेंदों में 68 रन बनाए थे। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी थी।

GT के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला खेला गया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन बनाए थे, जो रोहित शर्मा का आईपीएल के नॉकआउट का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है। उस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हराया था। इस एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

Share With

Leave a Comment