क्रिकेट में जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होता है, तब क्रिकेट जगत में एक उत्सव जैसी तैयारी होने लगती है। पिछली बार भारत चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराया था, तब उस मैच में विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने थे।
क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहता है?
आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में होने वाला है। T20 वर्ल्ड कप 2026 में फरवरी मार्च 2026 में भारतीय जमीन पर होने वाला है। इसलिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अपनी आगामी T20 शृंखला भारत के खिलाफ आयोजित की है। भारत अपना IPL 2025 खेलने के बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का प्रवास करेगा, वहां 3 वन डे और 5 T20 की शृंखला का आयोजन होने वाला है।
वन डे शृंखला
- पहला वन डे 19 अक्टूबर पर्थ में
- दूसरा वन डे 23 अक्टूबर एडिलेड में
- तीसरा वन डे 25 अक्टूबर सिडनी में
T20 शृंखला
- पहला T20 29 अक्टूबर केनबरा
- दूसरा T20 31 अक्टूबर मेलबर्न
- तीसरा T20 2 नवंबर होबार्ट
- चौथा T20 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट
- पांचवां T20 8 नवंबर ब्रिसबन
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने क्या बयान दिया?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की शृंखला का कार्यक्रम होने से पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार हम सभी मुकाबलों को अलग-अलग आठ राज्यों में आयोजित करना चाहते हैं। इससे पूरे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट जगत में उत्सव जैसी तैयारी होने वाली है।
ये दिग्गज खिलाड़ी इस शृंखला में नहीं खेलेंगे?
IND VS AUS की T20 शृंखला में तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। T20 शृंखला में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ये तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अपना संन्यास ले लिया था।
FAQS
2026 का टी20 वर्ल्ड कप कहां होने वाला है?
2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है।