क्रिकेट इतिहास में किन-किन खिलाड़ियों ने “नोटबुक सेलिब्रेशन” किया है?

Pankaj Chavda

April 3, 2025

नोटबुक सेलिब्रेशन - Thumbnail

क्रिकेट जगत में जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है, तब कोई न कोई सेलिब्रेशन विवाद में आ जाता है। IPL 2024 में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करके फ्लाइंग किस वाला सेलिब्रेशन किया था। उसके बाद हर्षित को BCCI ने मैच फीस में से दंड और एक मैच के लिए उन पर बैन लगाया था।

IPL 2025 में हाल ही में हुए लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में एक सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना था। दिग्वेश राठी अपनी दूसरी ओवर में जब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को लेंथ बॉल डालते हैं, तब बॉल का बैट से इतना अच्छा संपर्क नहीं होता और गेंद हवा में ऊपर चली जाती है और शार्दूल ठाकुर कैच पकड़ लेते हैं।

जब प्रियांश आर्या पवेलियन की तरफ जाते हैं तब दिग्वेश राठी पीछे से आकर प्रियांश की बाजू में नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। हालांकि दिग्वेश और प्रियांश अपनी घरेलू क्रिकेट एक ही टीम दिल्ली के लिए खेलते हैं इसलिए उनके बीच में कोई झगड़ा नहीं होता लेकिन इस बात पर BCCI ध्यान देता है। बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर मैच फीस के 25% जुर्माने के रूप में काट लिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में कोई खिलाड़ी ने नोटबुक सेलिब्रेशन किया है?

2017 में वेस्टइंडीज बनाम भारत की द्विपक्षीय सीरीज के दौरान जब भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स विकेट लेते थे, तब वे नोटबुक सेलिब्रेशन करते थे। यह बात भारतीय बल्लेबाजों को अनुकूल नहीं आई थी। जब 2019 में भारत बनाम वेस्टइंडीज का टी 20 मुकाबला चल रहा था, तब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने केसरिक विलियम्स की ओवर में तीन सिक्सर लगाकर अपने ही बैट से ऐसा सेलिब्रेशन किया था। तब से कोई भी गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा सेलिब्रेशन नहीं करता था।

Williams नोटबुक सेलिब्रेशन

“नोटबुक सेलिब्रेशन” क्या होता है?

जब भी कोई बल्लेबाज आउट होता है तब बिग स्क्रीन पर से उनका नाम साफ किया जाता है। नोटबुक सेलिब्रेशन से गेंदबाज अपने हाथ में से कोई नाम साफ करता है, ऐसा सेलिब्रेशन होता है, यानी गेंदबाज बल्लेबाज को यह सेलिब्रेशन से कहना चाहता है कि मैंने तुम्हारा नाम स्क्रीन पर से साफ कर डाला है।

Share With

Leave a Comment