आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो: टेस्ट, वनडे, टी20 और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 17, 2025

रामसिंघे प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1986 में हुआ था। आर प्रेमदासा स्टेडियम को 1994 से पहले इस स्टेडियम को खेतारामा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता तकरीबन 40,000 है।

R premdasa stadium

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम का मालिक और संचालक श्रीलंका क्रिकेट है। इस स्टेडियम को “होम ऑफ श्रीलंका क्रिकेट” के नाम से जाना जाता है। इस स्टेडियम में 1996 और 2011 का वर्ल्ड कप, 2002 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2012 का टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 20 अगस्त से 2 सितंबर 1992 के बीच खेला गया था। टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम के विरुद्ध बनाया था। श्रीलंका की टीम ने 952 रन 2 अगस्त 1997 को बनाए थे। इस मैदान में सबसे कम टीम टोटल 86 रन में बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध 23 नवंबर 2010 को ऑल आउट हो गई थी।

Sanath jayasuria

कोलंबो क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड सनत जयसूर्या के नाम है। सनत जयसूर्या ने भारतीय टीम के विरुद्ध 2 अगस्त 1997 को 340 रन बनाए थे। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट 36 विकेट का चयन मुरलीधरन ने किया है।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 5 अप्रैल 1986 को खेला गया था। टीम स्कोर 375 रन भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 31 अगस्त 2017 को खड़ा किया था। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर 50 रन श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच में 17 सितंबर 2023 को ऑल आउट हो गई थी।

Sangakkara & virat kohli at आर प्रेमदासा स्टेडियम

कोलंबो के इस मैदान में वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है। कुमार संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 जुलाई 2013 को 169 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में चार शतक विराट कोहली के नाम हैं। वनडे क्रिकेट में इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम 75 विकेट हैं।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच 10 फरवरी 2009 को खेला गया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 215 रन बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 10 मार्च 2018 को बनाया था। इस मैदान में T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 80 रन अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों के नाम है।

Luke right 99* run

श्रीलंका के इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99* रन इंग्लैंड के बल्लेबाज ल्यूक राइट ने 21 सितंबर 2012 को अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका की महिला टीम और नीदरलैंड्स की महिला टीम के बीच 29 मार्च 1999 को खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 342 रन भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ 11 मई 2025 को बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 78 रन श्रीलंकाई महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 17 नवंबर 2016 को बनाया था।

Jemmimah century at आर प्रेमदासा स्टेडियम

कोलंबो के इस मैदान में महिला वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड जेमिमा रोड्रिग्स के नाम है। जेमिमा रोड्रिग्स ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ 7 मई 2025 को 123 रन बनाए थे।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 4 अक्टूबर 2012 को खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 145 रन वेस्टइंडीज की महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम के विरुद्ध 5 मार्च 2013 को बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 73 रन श्रीलंकाई महिला टीम ने वेस्टइंडीज की महिला टीम के खिलाफ 3 मार्च 2013 को बनाया था।


🏏कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स


टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड/आंकड़ा
पहला टेस्ट मैचभारत vs श्रीलंका (2-6 अगस्त 1997)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल537 रन vs श्रीलंका (2 अगस्त 1997)
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर143 रन – सचिन तेंदुलकर vs श्रीलंका (2 अगस्त 1997)

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड/आंकड़ा
पहला वनडे मैचभारत vs श्रीलंका (4 सितंबर 1994)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल375 रन vs श्रीलंका (31 अगस्त 2017)
सबसे कम टीम टोटल103 रन vs श्रीलंका (29 अगस्त 2008)
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर150 रन – गौतम गंभीर vs श्रीलंका (5 फरवरी 2009)

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड/आंकड़ा
पहला टी20 मैचभारत vs श्रीलंका (10 फरवरी 2009)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल176 रन vs बांग्लादेश (14 मार्च 2018)
सबसे कम टीम टोटल81 रन vs श्रीलंका (29 जून 2021)
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर90 रन – शिखर धवन vs श्रीलंका (6 मार्च 2018)

महिला वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के रिकॉर्ड (भारतीय टीम)

विवरणरिकॉर्ड/आंकड़ा
पहला महिला वनडे मैचभारत vs श्रीलंका (27 अप्रैल 2025)
सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल342 रन vs श्रीलंका (11 मई 2025)
सबसे कम टीम टोटल247 रन vs पाकिस्तान (5 अक्टूबर 2025)
व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर123 रन – जेमिमा रॉड्रिग्स vs साउथ अफ्रीका (7 मई 2025)

Share With

Leave a Comment