लाला भाई कांट्रैक्टर क्रिकेट स्टेडियम, सूरत: महिला T20 इंटरनेशनल मैच और रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

जून 22, 2025

लाला भाई कांट्रैक्टर - thumbnail

लाला भाई कांट्रैक्टर स्टेडियम सूरत में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1993 में हुआ था। स्टेडियम का मालिक सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन है। स्टेडियम का संचालन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन करता है। इस क्रिकेट स्टेडियम की बैठक क्षमता 7000 है। हालांकि, वे इस बैठक क्षमता को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।

Lal bhai contractor, surat

स्टेडियम के निर्माण के लिए लाला भाई कांट्रैक्टर ने जमीन का दान किया था, इसलिए इस स्टेडियम का नाम लाला भाई कांट्रैक्टर स्टेडियम रखा गया है। इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक पुरुष टीम का एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इस स्टेडियम में केवल महिला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है।

लाला भाई स्टेडियम में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

लाला भाई कांट्रैक्टर क्रिकेट स्टेडियम में पहली महिला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीकन महिला टीम के बीच 24 सितंबर 2019 को खेला गया था। इस क्रिकेट स्टेडियम में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 175 रन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 4 अक्टूबर 2019 को बनाया था। इस स्टेडियम में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 70 रन भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम के विरुद्ध 4 अक्टूबर 2019 को बनाया था।

lizzelle lee

सूरत के इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड लिजेल ली के नाम है। साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज लिजेल ली ने भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 4 अक्टूबर 2019 को 84 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment