ICC की रैंकिंग में नंबर वन की पायदान पर आने के लिए हर एक खिलाड़ी को हर एक मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करना पड़ता है। जब किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन और आंकड़े दोनों ही बेहतरीन हों तभी वह नंबर वन की पायदान पर आ सकता है। तो चलिए देखते हैं कि, “ICC टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 पर रहने वाले गेंदबाजों के बारे में।”
डेल स्टेन

ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 की पायदान पर रहने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के नाम है। डेल स्टेन ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग पर नंबर वन की पायदान पर 2343 दिनों तक रहा था। उसने टेस्ट करियर में 93 मैच में 171 पारियां खेली हैं। डेल स्टेन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 439 विकेट चटकाए हैं।
कर्टली एम्ब्रोस

वेस्टइंडीज के गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग पर 1719 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर रहा था। कर्टली एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में 98 मैच खेले हैं। उन्होंने 179 पारियों में कुल 405 टेस्ट विकेट चटकाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन ICC बॉलिंग रैंकिंग पर 1711 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर रहा था। वह श्रीलंकाई टीम का महान स्पिनर गेंदबाज था। मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 130 मैच खेले हैं। उन्होंने 130 मैच में 213 पारियों में कुल 800 टेस्ट विकेट चटकाए हैं।
पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में ICC नंबर वन की पायदान पर 1313 दिनों तक रहा था। पैट कमिंस ने 69 मैच में 128 पारियों में 303 विकेट चटकाए हैं।
ग्लेन मैकग्राथ

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग पर नंबर वन की पायदान पर 1306 दिनों तक रहा था। ग्लेन मैकग्राथ ने टेस्ट करियर में 124 मैच में 243 पारियों में 563 विकेट चटकाए थे।
शॉन पोलक

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज शॉन पोलक ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग पर 697 दिनों तक नंबर 1 की पायदान पर रहा था। शॉन पोलक ने टेस्ट करियर में 108 मैच में 202 पारियों में 421 विकेट चटकाए थे।