बांग्लादेश की टीम के टेस्ट क्रिकेट के कप्तान ने मात्र 26 वर्ष की उम्र में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। हम बात कर रहे हैं bangladesh के टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।

नजमुल हुसैन शांतो
नजमुल हुसैन शांतो ने अपने टेस्ट कप्तान के तौर पर अंतिम सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। उसमें उन्होंने दो मैचों में चार पारियों में 300 रन बनाए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही पारियों में शतक बनाया था। Bangladesh की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोनों ही पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड नजमुल हुसैन शांतो के नाम है। उन्होंने पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 125* रन बनाए थे। टेस्ट कप्तान के तौर पर उन्हें अंतिम मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
JUST IN: Najmul Hossain Shanto quits as Bangladesh's Test captain following the series against Sri Lanka #SLvBAN pic.twitter.com/TkZhQh3fWk
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 28, 2025
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान का रिकॉर्ड
नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने अपनी टेस्ट कप्तानी में बांग्लादेश को 4 मैचों में जीत, एक ड्रॉ और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो ऐतिहासिक जीत टेस्ट क्रिकेट में दिलाई थी। कप्तान के तौर पर नजमुल हुसैन शांतो ने 14 मैचों में 26 पारियों में 906 रन बनाए हैं।
टेस्ट करियर
नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 37 मैच खेले हैं। 37 मैचों में 70 पारियों में 2189 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन और खिलाड़ी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर तीन शतक और खिलाड़ी के तौर पर चार शतक बनाए हैं। नजमुल हुसैन शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेला है।