इन विदेशी स्टेडियमों में भारतीय टीम को नहीं मिली टेस्ट क्रिकेट में जीत, जानें पूरी डिटेल

Pankaj Chavda

July 1, 2025

भारतीय टेस्ट जीत - thumbnail

भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लगभग सभी देशों में मैच जीत रही है। जब से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के कप्तान बने हैं, तब से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज जैसे देशों में टेस्ट मैच जीते हैं। लेकिन आज हम देखेंगे कि विश्व में ऐसे भी कुछ विदेशी स्टेडियम हैं जहां भारतीय टीम अभी तक टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच जुलाई 1936 में खेला था, वह मैच ड्रॉ हुआ था। दूसरा टेस्ट मैच जुलाई 1946 में खेला गया था, वह भी ड्रॉ हुआ था।

Old trafford manchester

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में तीसरा मैच जुलाई 1952 में खेला गया था, वह मैच भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इनिंग और 207 रन से हारा था। चौथा मैच जुलाई 1959 में खेला गया था, इसमें भी 171 रन से हार मिली थी। पांचवां मैच अगस्त 1971 में खेला गया था, वह मैच भी ड्रॉ हुआ था। छठा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 1974 में खेला गया था, उस मैच में भी भारतीय टीम को 113 रन से हार मिली थी। सातवां और आठवां टेस्ट मैच 1982 और 1990 में खेला गया था, उन मैचों का परिणाम भी ड्रॉ हुआ था। इस मैदान का नौवां टेस्ट मैच जुलाई 2025 में खेला गया था। इस मैच का परिणाम ड्रॉ हुआ था।

केन्सिंग्टन ओवल, बारबाडोस

वेस्टइंडीज के बारबाडोस केन्सिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच फरवरी 1953 में खेला था, उस मैच में भारतीय टीम को 142 रन से हार मिली थी। दूसरा टेस्ट मैच मार्च 1962 में खेला गया था, उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को इनिंग और 30 रन से हराया था। तीसरा टेस्ट मैच अप्रैल 1971 में खेला गया था, उस मैच का परिणाम ड्रॉ हुआ था।

Kensington oval

चौथा टेस्ट मैच मार्च 1976 में खेला गया था, वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को इनिंग और 97 रन से हराया था। पांचवां टेस्ट मैच अप्रैल 1983 में खेला गया था, उस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीता था। छठा टेस्ट मैच अप्रैल 1989 में वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। सातवां टेस्ट मैच मार्च 1997 में वेस्टइंडीज की टीम ने 38 रन से मुकाबला जीता था। आठवां मुकाबला 2002 में वेस्टइंडीज की टीम ने 10 विकेट से जीता था। नौवां टेस्ट मैच जून 2011 में खेला गया था, उसका परिणाम ड्रॉ हुआ था।

Share With

Leave a Comment