वनडे क्रिकेट में 80 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Pankaj Chavda

July 1, 2025

80 गेंदों शतक - thumbnail

वनडे क्रिकेट में भी कई बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाज तेज अर्धशतक और शतक भी बनाने के बारे में सोचते हैं। तो चलिए देखते हैं कि वनडे क्रिकेट में 80 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

सनत जयसूर्या

Sanat jayasuria 80 गेंदों शतक

वनडे क्रिकेट में 80 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के बल्लेबाज सनत जयसूर्या के नाम है। सनत जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 9 शतक 80 या उससे कम गेंदों में बना दिए थे। सनत जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 445 मैचों में 433 पारियों में कुल 28 शतक बनाए हैं।

एबी डी विलियर्स

ab de villiers odi centuries

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 80 या उससे कम गेंदों में 9 शतक बनाए हैं। एबी डी विलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में 228 मैच खेले हैं। उन्होंने 218 पारियों में 25 शतक बनाए थे। वनडे क्रिकेट में एबी डी विलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।

वीरेंद्र सहवाग

virender sehwag odi centuries

भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वनडे क्रिकेट में 8 शतक 80 या उससे कम गेंदों में जड़ दिए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 251 मैचों में 245 पारियों में कुल 15 शतक बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग का वनडे क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन है।

जोस बटलर

jos buttler odi centuries 80 गेंदों शतक

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट में 8 शतक अस्सी या उससे कम गेंदों में पूरे कर दिए हैं। जोस बटलर ने अब तक वनडे क्रिकेट में 190 मैचों में 163 पारियों में 11 शतक बनाए हैं। जोस बटलर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162* रन है।

विराट कोहली

virat kohli's odi centuries

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 5 शतक 80 या उससे कम गेंदों में बना दिए हैं। भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक विराट कोहली के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया था। विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 302 मैचों में 201 पारियों में 51 शतक बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है।

Share With

Leave a Comment