शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी के दूसरे मैच में ही तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

July 4, 2025

गिल टेस्ट कप्तानी - thumbnail

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट कप्तानी और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी है। शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी के दूसरे मैच में ही इंग्लैंड में इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड में टेस्ट में शुभमन गिल का इतिहास

2025 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही थी, तब सभी लोग कह रहे थे कि इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल ने एक भी शतक नहीं बनाया है। लेकिन शुभमन गिल ने इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में पहले ही मैच में शतक बना दिया था। शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी के दूसरे मैच में इंग्लैंड के एजबेस्टन, बर्मिंघम में 269 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम हो गया है। इंग्लैंड की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के बाद शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया है।

Shubman gill's 269 run

भारतीय टीम के लिए टेस्ट कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, लेकिन अब शुभमन गिल के नाम हो गया है। शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी के दूसरे मैच में 269 रन बना दिए हैं। इससे पहले टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने 254 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर डबल हंड्रेड बनाने के रिकॉर्ड में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर दी है।

टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम हो गया है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर सर्वश्रेष्ठ स्कोर सचिन तेंदुलकर ने बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 241 रन बनाए थे।

Share With

Leave a Comment