टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन उसकी निरंतरता से बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। तो चलिए आज हम देखेंगे कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन लगातार मैचों में शतक बनाया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में 31 दिसंबर 1984 को 110 रन बनाए थे। दूसरा मैच 13 जनवरी 1985 को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में 105 रन बनाए थे। तीसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 122 रन 31 जनवरी 1985 को बनाए थे।
दिलीप वेंगसरकर

भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन लगातार टेस्ट मैचों में शतक बनाया था। दिलीप वेंगसरकर ने 137 रन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 31 जनवरी 1985 को बनाए थे। दूसरा शतक 126* रन लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 5 जून 1986 को बनाया था। तीसरा शतक 102* रन हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में 19 जून 1986 को बनाया था।
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो बार तीन लगातार टेस्ट मैचों में शतक बनाया था। पहली बार 2002 में बनाया था और दूसरी बार 2008-11 में बनाया था। राहुल द्रविड़ ने 2002 में पहला शतक 115 रन ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम नॉटिंघम में 22 अगस्त 2002 को बनाया था। दूसरा शतक 148 रन हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में 5 सितंबर 2002 को बनाया था। तीसरा शतक 217 रन द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 9 अक्टूबर 2002 को बनाया था।

दूसरी बार राहुल द्रविड़ ने 2008 से 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार मैचों में शतक बनाया था। पहला टेस्ट शतक 136 रन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में 19 दिसंबर 2008 को बनाया था। दूसरा शतक 103* रन लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 21 जुलाई 2011 को बनाया था। तीसरा शतक 117 रन ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम नॉटिंघम में 29 जुलाई 2011 को बनाया था।
शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने 2024-25 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन लगातार मैचों में शतक बनाया था। पहला शतक 110 रन एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 7 मार्च 2024 को बनाया था। दूसरा शतक 147 रन हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम लीड्स में 20 जून 2025 को बनाया था। तीसरा शतक 269 रन एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम बर्मिंघम में 2 जुलाई 2025 को बनाया था।