टेस्ट क्रिकेट में कई बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे भी बल्लेबाज होते हैं जो सबसे तेज शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक भी लगाते हैं। तो चलिए देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।
वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 278 गेंदों में 26 मार्च 2008 को अपना तिहरा शतक पूरा कर दिया था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने अपना दूसरा ट्रिपल हंड्रेड 364 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में बनाया था।
वियान मल्डर
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐄𝐑 🤩
— ICC (@ICC) July 7, 2025
Wiaan Mulder enters the history books with a stunning 367* against Zimbabwe 👏#ZIMvSA | ✍️: https://t.co/EvFis53jyH pic.twitter.com/uSpsmGXlFO
वियान मल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी करते हुए पहली पारी में 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा कर दिया था। वियान मल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ 7 जुलाई 2025 को बुलवायो के ट्विन स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला ट्रिपल हंड्रेड बनाया था। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान के सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड वियान मल्डर के नाम हो गया है। वियान मल्डर ने इस मैच में 367 रन बनाए थे।
हेरी ब्रुक

इंग्लैंड के बल्लेबाज हेरी ब्रुक ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर 2024 को 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक बनाया था। उस मैच में हेरी ब्रुक ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 317 रन बनाए थे।
मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टेस्ट क्रिकेट में जिंबाब्वे के खिलाफ पर्थ में 9 अक्टूबर 2003 को 362 गेंदों में अपना तिहरा शतक बना दिया था। उस मैच में मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन के नाम है।