ICC इवेंट्स में कप्तानों के शतक – जानिए कौन है नंबर 1

Pankaj Chavda

July 9, 2025

ICC इवेंट्स शतक - thumbnail

ICC इवेंट्स में एक खिलाड़ी और कप्तान पर अलग से दबाव होता है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसी इवेंट में हर एक मैच नॉकआउट होता है। यहां पर आईसीसी इवेंट्स में T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप के मैचों को शामिल किया गया है। तो चलिए देखते हैं कि ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों के बारे में।

सौरव गांगुली

sourav ganguly

ICC इवेंट्स में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है। भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी इवेंट में 32 पारियों में 6 शतक लगाए हैं। सौरव गांगुली ने 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में 117 रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 117* रन इंग्लैंड के खिलाफ और 141* रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे। सौरव गांगुली ने 2003 के वर्ल्ड कप में 112* रन नामीबिया के खिलाफ और 107* और 111* रन केन्या के खिलाफ बनाए थे।

रिकी पोंटिंग

ricky pointing odi century

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC इवेंट्स में 66 पारियों में 5 शतक बनाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 2003 के वर्ल्ड कप में 114 रन श्रीलंका के खिलाफ और 140* रन भारत के खिलाफ बनाए थे। 2007 के वर्ल्ड कप में 113 रन स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए थे। 2011 के वर्ल्ड कप में 104 रन भारतीय टीम के खिलाफ बनाए थे। 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में रिकी पोंटिंग ने 111* रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे।

केन विलियमसन

kane williamson ICC इवेंट्स शतक

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ICC इवेंट्स में 59 पारियों में कप्तान के तौर पर 3 शतक बनाए हैं। केन विलियमसन ने 2019 के वर्ल्ड कप में 106* रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बर्मिंघम में और 148 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में बनाए थे। केन विलियमसन ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 100 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।

Share With

Leave a Comment