पी सारा ओवल स्टेडियम, कोलंबो: टेस्ट, वनडे, टी20I और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

July 12, 2025

पी सारा ओवल - thumbnail

पाइकियासोथी सरवनमुत्तु स्टेडियम श्रीलंका के कोलंबो में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 1945 में हुआ था। इस स्टेडियम को कोलंबो ओवल और पी सारा ओवल से भी पहचाना जाता है। इस स्टेडियम का उपयोग मल्टीपरपज स्टेडियम के रूप में किया जाता है।

P Sara oval cricket stadium

पी सारा ओवल स्टेडियम की बैठक क्षमता 15,000 है। इस स्टेडियम का मालिक तमिल यूनियन क्रिकेट और एथलेटिक क्लब है। इस स्टेडियम का मालिक श्रीलंका क्रिकेट है। पी सारा ओवल स्टेडियम में गर्मी के सीजन में हर साल एक टेस्ट मैच का आयोजन होता था, लेकिन 2011 में यह स्टेडियम पल्लेकल्ले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से 2011 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैच का आयोजन करने में असफल रहा था।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

पाइकियासोथी सरवनमुत्तु स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 17 से 21 फरवरी 1982 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 541 रन श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध 21 जुलाई 2002 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 62 रन में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के विरुद्ध 3 जुलाई 2007 में ऑल आउट हो गई थी।

stephen flemming 274_ at पी सारा ओवल

पी सारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 274* रन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने श्रीलंका के विरुद्ध 25 अप्रैल 2003 में बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

पाइकियासोथी सरवनमुत्तु स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 13 अप्रैल 1983 में खेला गया था। इस स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 251 रन श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 15 अगस्त 1992 में बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 115 रन श्रीलंका की टीम ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1 अप्रैल 1984 में बनाया था।

aravinda de silva 105_ at पी सारा ओवल

पी सारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन अरविंदा डी सिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 अगस्त 1992 में बनाया था।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

पाइकियासोथी सरवनमुत्तु स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 1 फरवरी 2010 में खेला गया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 124 रन आयरलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 1 फरवरी 2010 में बनाया था। इस मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 72 रन में नेपाल की टीम हांगकांग के विरुद्ध 24 नवंबर 2014 में ऑल आउट हो गई थी।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

पाइकियासोथी सरवनमुत्तु स्टेडियम में पहली महिला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच 20 जनवरी 2002 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 259 रन भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के विरुद्ध 7 फरवरी 2017 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 67 रन में पाकिस्तान की महिला टीम भारतीय महिला टीम के विरुद्ध 19 फरवरी 2017 में ऑल आउट हो गई थी।

thirush kamini

पी सारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन भारतीय बल्लेबाज थीरुस कामीनी ने आयरलैंड की महिला टीम के विरुद्ध 10 फरवरी 2017 में बनाया था।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

पी सारा ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहली महिला टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच 24 मार्च 2019 में खेला गया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 204 रन इंग्लैंड की महिला टीम ने श्रीलंकाई महिला टीम के विरुद्ध 28 मार्च 2019 में बनाया था। इस मैदान में महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 94 रन श्रीलंकाई महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के विरुद्ध 24 मार्च 2019 में बनाया था।

Share With

Leave a Comment