असगिरिया क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका के कैंडी में स्थित है। इस स्टेडियम को त्रिनिटी स्टेडियम से भी पहचाना जाता है। इस स्टेडियम का निर्माण 15 जनवरी 1915 में हुआ था। स्टेडियम की बैठक क्षमता 10,300 है। इस स्टेडियम में 1996 के वर्ल्ड कप का मैच भी खेला गया था। इस मैदान का ओनर और ऑपरेटर ट्रिनिटी कॉलेज है।

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड
असगिरिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22-26 अप्रैल 1983 में खेला गया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 514 रन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 22 अप्रैल 1983 में बनाया था। इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर 71 रन श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 अगस्त 1994 में बनाया था।

श्रीलंका के त्रिनिटी कॉलेज स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन मरवण अटापट्टू ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 7 जनवरी 1998 में बनाया था। टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन ने 117 विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
असगिरिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 मार्च 1986 में खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 398 रन श्रीलंका की टीम ने केन्या की टीम के विरुद्ध 6 मार्च 1996 में बनाया था। इस मैदान में वनडे क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 131 रन बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध 2 अप्रैल 1986 में बनाया था।

श्रीलंका के त्रिनिटी कॉलेज स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145 रन अरविंदा डी सिल्वा ने केन्या के खिलाफ 6 मार्च 1996 में बनाया था। इस मैदान में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट 79 विकेट मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं।
महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड
असगिरिया स्टेडियम में पहली महिला वनडे इंटरनेशनल मैच नीदरलैंड की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 29 नवंबर 1997 में खेला गया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 216 रन श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 27 जनवरी 2002 में बनाया था। इस मैदान में महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 61 रन पाकिस्तान की महिला टीम ने श्रीलंका की महिला टीम के विरुद्ध 27 जनवरी 2002 में बनाया था।