ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, जिंबाब्वे: वनडे और महिला T20I क्रिकेट के रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

July 20, 2025

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब - thumbnail

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब जिंबाब्वे के हरारे में स्थित है। जिंबाब्वे के हरारे में दो स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड हैं। पहला हरारे स्पोर्ट्स क्लब और दूसरा ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब है। इस स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण 1990 में हुआ था। तब इस ग्राउंड का नाम ओल्ड विंस्टोनियन था। लेकिन 2001 में इस स्पोर्ट्स क्लब का नाम बदलकर ताकाशिंगा रखा गया था। इस ग्राउंड में 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच भी खेले गए थे।

Takashinga Sports Club

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम के बीच 18 जून 2023 को खेला गया था। इस स्पोर्ट्स क्लब में वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 374 रन नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 26 जून 2023 के मुकाबले में मैच टाई हुआ था। इस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे कम टीम टोटल 167 रन नेपाल की टीम ने नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ 24 जून 2023 को बनाया था।

USE cricketor aasif khan

जिंबाब्वे के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151* रन यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम के खिलाफ 6 जुलाई 2023 को बनाया था।

महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में पहला महिला T20 इंटरनेशनल मैच नामीबिया की महिला टीम और केन्या की महिला टीम के बीच 5 मई 2019 को खेला गया था। इस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में महिला T20 इंटरनेशनल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 170 रन केन्या की महिला टीम ने सिएरा लियोन महिला टीम के विरुद्ध 6 मई 2019 को बनाया था। इस मैदान में महिला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 40 रन मोजांबिक महिला टीम ने तंजानिया महिला टीम के खिलाफ 9 मई 2019 को बनाया था।

Share With

Leave a Comment