एशिया कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीम

Pankaj Chavda

जुलाई 31, 2025

एशिया कप 1984 से खेला जाना शुरू हुआ है। एशिया कप वनडे और T20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है। 2016 में पहली बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था। तो चलिए देखते हैं कि एशिया कप में वनडे और t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

श्रीलंका

एशिया कप ज्यादा फाइनल sri lanka

एशिया कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका की टीम ने एशिया कप में 13 बार फाइनल खेला है। श्रीलंका की टीम ने 12 बार वनडे फॉर्मेट में और एक बार T20 फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल खेला है। एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम 1984, 1986, 1988, 1990, 1995, 1997, 2000, 2004, 2008, 2010, 2014, 2022(T20), और 2023 के फाइनल में पहुंची है। श्रीलंका की टीम ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है।

भारत

india's squad for एशिया कप ज्यादा फाइनल

भारतीय टीम 12 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम ने 10 बार वनडे फॉर्मेट में और 2 बार t20 फॉर्मेट एशियाकप के फाइनल में पहुंचा है। एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम 1984, 1988, 1990, 1995, 1997, 2004, 2008, 2010, 2016(T20), 2018, 2023 और 2025(T20) के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम 9 बार एशिया कप में चैंपियन बनी है।

पाकिस्तान

pakistan's squad for asia cup

पाकिस्तान की टीम ने 6 बार एशिया कप का फाइनल मैच खेला है। पाकिस्तान ने 4 बार वनडे फॉर्मेट में और 2 बार T20 फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला है। पाकिस्तान की टीम 1986, 2000, 2012, 2014, 2022(T20) और 2025(T20) के फाइनल में पहुंची है। पाकिस्तान की टीम ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है।

बांग्लादेश

bangladesh's squad for asia cup

बांग्लादेश की टीम तीन बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेली है। बांग्लादेश की टीम दो बार वनडे फॉर्मेट में और एक बार T20 फॉर्मेट में एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। बांग्लादेश की टीम 2012, 2016(T20) और 2018 के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, बांग्लादेश की टीम ने एक भी बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला नहीं जीता है।

Share With

Leave a Comment