तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी 2025 में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत इंग्लैंड में खेलने गया था। तब से ही भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर मीठा झगड़ा होता रहता है। जब यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई, तब वसीम जाफर ने कहा कि बाउंड्री काउंट से ट्रॉफी भारत के पास जाएगी।
वसीम जाफर की बाउंड्री काउंट वाली ट्वीट
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की प्राइस श्रृंखला भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई थी। यह सीरीज का अंत 2-2 से हुआ था। तब भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि बाउंड्री काउंट से ट्रॉफी भारत जीता है।
Series drawn but India take the Anderson-Tendulkar Trophy on boundary count @MichaelVaughan 😜 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी 2025 की इस श्रृंखला में भारतीय टीम ने 392 चौके और 48 छक्के लगाए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम ने इस श्रृंखला में 343 चौके और 33 छक्के लगाए हैं। जब दोनों टीमों की बाउंड्री की गणना करते हैं तो भारतीय टीम ने ज्यादा बाउंड्री लगाई है।
Lying on a Baz having a ball, how about you @MichaelVaughan 😆 #ENGvIND https://t.co/HhaoGLXx4M pic.twitter.com/xERlee5Kzc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
इस टेस्ट सीरीज से पहले माइकल वॉन ने कहा था कि यह सीरीज इंग्लैंड की टीम 4-0 से जीतेगी। जब भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच जीता, तब माइकल वॉन ने ट्वीट किया था कि इंग्लैंड की टीम यह श्रृंखला 3-1 से जीतेगी। लेकिन एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई है।
2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप
2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। तब फाइनल मैच का परिणाम ड्रॉ हुआ था। जब इन दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया, तब सुपर ओवर भी ड्रॉ हुआ था। तब इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट से विजेता घोषित किया गया था।
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज
एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 85 चौके और ऋषभ पंत ने 17 छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड की टीम की ओर से सबसे ज्यादा बाउंड्री बेन डकेट ने 63 चौके और जेमी स्मिथ ने 11 छक्के लगाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 754 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 537 रन जो रूट ने बनाए हैं।