टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़े टीम टोटल: टॉप रिकॉर्ड्स और ऐतिहासिक पारियां

Pankaj Chavda

अक्टूबर 19, 2025

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेटरों ने अपने शानदार प्रदर्शन से व्यक्तिगत और टीम दोनों के लिए बहुत रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से बड़े-बड़े टीम टोटल बनाए हैं। तो आइए टी20 वर्ल्ड कप में टॉप सबसे बड़े टीम टोटल बनाने वाली टीमों के बारे में देखते हैं।

सबसे बड़े टीम टोटल


260 रन श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप बड़े टीम टोटल by SL

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम है। श्रीलंका की टीम ने केन्या के खिलाफ 14 सितंबर 2007 में 260 रन बनाए थे। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रन और महेला जयवर्धने ने 27 गेंदों में 65 रन बनाए थे। यह मैच श्रीलंका की टीम ने 172 रनों से जीता था और इस मैच में सनथ जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।


230 रन इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप बड़े टीम टोटल by eng

टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल 230 रन इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 18 मार्च 2016 में वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में बनाया था। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज है। इस मैच में इंग्लैंड के क्रिकेटर जो रूट ने 44 गेंदों में 83 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।


229 रन साउथ अफ्रीका

sa in t20 worldcup

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका की टीम ने 229 रन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 18 मार्च 2016 में वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में बनाए थे। हालांकि यह टीम टोटल बचाने में साउथ अफ्रीका की टीम असमर्थ रही थी। साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 24 गेंदों में 52 रन, जेपी डुमिनी ने 28 गेंदों में 54 और हाशिम अमला ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए थे।


218 रन भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप बड़े टीम टोटल by india

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 218 रन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 19 सितंबर 2007 में बनाए थे। इस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में युवराज सिंह ने 16 गेंदों में 58 रन, गौतम गंभीर ने 41 गेंदों में 58 रन और वीरेंद्र सहवाग ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए थे। युवराज सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।


218 रन वेस्टइंडीज

Wi in t20 worldcup

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम ने 218 रन अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ 17 जून 2024 में बनाए थे। इस मैच में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन बनाए थे। यह मैच वेस्टइंडीज की टीम ने 104 रनों से जीत लिया था। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड निकोलस पूरन को मिला था।


टी20 वर्ल्ड कप में टॉप सबसे बड़े टीम टोटल

रनटीमविपक्षी टीमतारीखस्थान
260श्रीलंकाकेन्या14 सितंबर 2007जोहान्सबर्ग
230इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका18 मार्च 2016वानखेड़े, मुंबई
229साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड18 मार्च 2016वानखेड़े, मुंबई
218भारतइंग्लैंड19 सितंबर 2007डरबन
218वेस्टइंडीजअफगानिस्तान17 जून 2024ग्रोस आइलेट

Share With

Leave a Comment