महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली टॉप बल्लेबाजों की सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 20, 2025

महिला वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट में 4000 रन बनाना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जब कोई महिला क्रिकेटर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह आंकड़ा छू लेती है, तब न केवल उस खिलाड़ी की निरंतरता मानी जाती है, बल्कि उनकी प्रतिभा का दर्शन सभी क्रिकेट प्रेमियों को होता है। हाल ही में महिला वनडे क्रिकेट में यह आंकड़ा कई महिला क्रिकेटरों ने हासिल किया है। तो आइए देखते हैं कि महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों के बारे में।

सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ी

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क के नाम है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 86 पारियों में 4000 रन बना दिए थे। भारतीय टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज यह आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 पारियों में 4000 रन बना दिए थे।

smriti mandhana

स्थान  खिलाड़ी का नाम  देश  पारियाँ   
1  बेलिंडा क्लार्क  ऑस्ट्रेलिया  86  
2  मेग लैनिंग  ऑस्ट्रेलिया  89  
3  स्मृति मंधाना  भारत  95  
4  लॉरा वूलवार्ट  दक्षिण अफ्रीका  96  
5  करेन रोल्टन  ऑस्ट्रेलिया  103  
6  सूज़ी बेट्स  न्यूज़ीलैंड  105  
7  स्टेफनी टेलर  वेस्टइंडीज  107  
8नैट साइवर-ब्रंटइंग्लैंड108
9टैमी ब्यूमोंट  इंग्लैंड  110  
10  मिताली राज  भारत  112  
11  डेबी हॉकले  न्यूज़ीलैंड  112  
12  क्लेयर टेलर  इंग्लैंड  117  
13  सारा टेलर  इंग्लैंड  117  
14  एमी सैटरथवेट  न्यूज़ीलैंड  119  
15  एलिस पेरी  ऑस्ट्रेलिया  122  
16  शार्लेट एडवर्ड्स  इंग्लैंड  126  
17हरमनप्रीत सिंहभारत 129

Share With

Leave a Comment