शहीद चंदू स्टेडियम, बोगरा: टेस्ट, वनडे और महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड

Pankaj Chavda

August 10, 2025

शहीद चंदू स्टेडियम - thumbnail

शहीद चंदू स्टेडियम बांग्लादेश के खंडेर में स्थित है। इस स्टेडियम का निर्माण 2002 में हुआ था। इस स्टेडियम को पहले बोगरा क्रिकेट स्टेडियम और बोगरा स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता था। इस स्टेडियम में 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ग्रुप स्टेज के मैच खेले गए थे। 8 मार्च 2006 को यह ग्राउंड टेस्ट क्रिकेट ग्राउंड बना था। इस स्टेडियम की बैठक क्षमता 18,000 है। इस स्टेडियम का मालिक राजशाही डिवीजन है और ऑपरेटर बांग्लादेश, राजशाही डिवीजन है।

shaheed chandu stadium

टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड

शहीद चंदू क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 8-11 मार्च 2006 को खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 234 रन और दूसरी पारी में 201 रन बनाए थे। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 316 रन और दूसरी पारी में 120 रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेट से जीता था।

upul tharanga 165 run at शहीद चंदू स्टेडियम

बोगरा के इस मैदान में टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165 रन श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने बनाया था।

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

शहीद चंदू स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी 2006 को खेला गया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम टोटल 301 रन बांग्लादेश की टीम ने केन्या के खिलाफ 17 मार्च 2006 को बनाया था। इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम टीम टोटल 118 रन बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 20 फरवरी 2006 को बनाया था।

Sanat jayasuria

बोगरा के इस मैदान में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 फरवरी 2006 को बनाया था।

महिला वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड

शहीद चंदू क्रिकेट स्टेडियम में एकमात्र महिला वनडे इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान की महिला टीम और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 7 फरवरी 2009 को खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम ने 103 रन बनाए थे, उसके उत्तर में श्रीलंका की महिला टीम ने 105 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया था।

Share With

Leave a Comment