भारतीय टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंजरी से पुराना नाता

Pankaj Chavda

अक्टूबर 27, 2025

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब भी भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन करती है, तब कई बार टीम के प्रमुख खिलाड़ी को कोई न कोई चोट लग जाती है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई बार भारतीय पुरुष टीम हो या महिला टीम के खिलाड़ी का चोटिल होना टीम की मुश्किलें बढ़ा देता है। तो आइए देखते हैं कि भारतीय टीम का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और इंजरी से ताल्लुक के बारे में।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019

shikhar dhawan injury in 2019 cricket worldcup

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बहुत तगड़े फॉर्म में खेल रहे थे। शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून 2019 को 109 गेंदों में 117 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था। बाद में शिखर धवन के अंगूठे में चोट की वजह से वह 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाकी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसका खामियाजा भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भुगतना पड़ा था। इस इंजरी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से दूर रखा था।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

hardik pandya injury in 2023 cricket worldcup

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की इंजरी भारतीय टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट थी। हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन बनाए और एक विकेट लिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर अपना योगदान दिया था। लेकिन जब भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 19 अक्टूबर 2023 को मैच था, हार्दिक पांड्या को पैर में इंजरी हो गई थी। इस इंजरी की वजह से ही हार्दिक पांड्या फाइनल का मुकाबला नहीं खेल पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस इंजरी की वजह से ही भारतीय टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पाने में नाकामयाब रही थी।

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025

भारतीय टीम वर्ल्ड कप इंजरी pratika rawal

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ डी वाई पाटील क्रिकेट स्टेडियम में बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान इंजरी हुई थी। प्रतीका रावल ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में 7 मैचों में 6 पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए और एक शतक भी बनाया है। लेकिन अब प्रतीका रावल को इंजरी हुई है। अब तक कोई भी ऐसा समाचार नहीं आया है कि प्रतीका रावल आगामी मैच खेलेंगी या नहीं। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतीका रावल की इंजरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी मेडिकल टीम उनकी इंजरी के बारे में देख रही है। प्रतीका रावल की इंजरी से सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बहुत दुख हुआ है और भारतीय टीम को भी बहुत झटका लगा है।

Share With

Leave a Comment