टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 28, 2025

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस फॉर्मेट में शतक बनाने के लिए बल्लेबाजों को तेज खेलना पड़ता है क्योंकि इस फॉर्मेट में कम गेंदें होने की वजह से हर एक बल्लेबाज तेज खेलता है। इसके बावजूद भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत शतक बनाए हैं। तो आइए देखते हैं कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा का दबदबा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड “हिटमैन” और “बिग शो” के नाम है। हिटमैन यानी कि रोहित शर्मा और बिग शो यानी कि ग्लेन मैक्सवेल। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5-5 शतक बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 121* रन है और ग्लेन मैक्सवेल का बेस्ट स्कोर 145* रन है।

rohit sharma and maxwell

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में भारतीय युवा क्रिकेटरों का भी दबदबा साफ नजर आता है। संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक बनाए हैं और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दो-दो शतक बनाए हैं। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4-4 शतक बनाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची

खिलाड़ी का नाम  मैच  शतक  
ग्लेन मैक्सवेल (AUS)  124  5  
रोहित शर्मा (IND)  159  5  
फिलिप सॉल्ट (ENG)  50  4  
सूर्यकुमार यादव (IND)  90  4  
डोमिनिक विसर (SAMOA)  17  3  
सबेस्टियन डेविट्ज़ (CZK-R)  38  3  
संजू सैमसन (IND)  49  3  
कॉलिन मुनरो (NZ)  65  3  
मुहम्मद वसीम (UAE)  91  3  
बाबर आज़म (PAK)  128  3  
अभिषेक शर्मा (IND)  24  2  
गुस्ताव मैक्यून (FRAN)  23  2  
फहीम नाज़िर (SUI)  27  2  
राइली रॉसो (SA)  29  2  
तिलक वर्मा (IND)  32  2  
आरोन जॉनसन (CAN)  31  2  

Share With

Leave a Comment