द हंड्रेड में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम

Pankaj Chavda

अगस्त 11, 2025

हंड्रेड फाइनल - thumbnail

द मेन्स हंड्रेड T20 लीग इंग्लैंड में खेली जाती है। इस लीग की शुरुआत 2021 से हुई थी। इस लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 2021 से इस लीग के सभी फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैं। तो चलिए देखते हैं कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली लीग द मेन्स 100 में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीमों के बारे में।

ओवल इनविंसिबल

oval invincibles team

द मेन्स हंड्रेड में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम ओवल इनविंसिबल की टीम है। ओवल इनविंसिबल तीन बार फाइनल में पहुंची है। ओवल इनविंसिबल ने 2023, 2024 और 2025 में फाइनल खेला है और तीनों बार इस टीम ने द मेन्स 100 का टाइटल जीता है। यह टीम इस लीग की सबसे सफल टीम है।

ट्रेंट रॉकेट्स

trent rockets 2022 winner हंड्रेड फाइनल

ट्रेंट रॉकेट्स की टीम दो बार मेन्स हंड्रेड में फाइनल में पहुंची है। ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 2022 में मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम को फाइनल में हराकर पहली बार द मेन्स हंड्रेड का टाइटल जीता था। 2025 की फाइनल में ओवल इनविंसिबल की टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

manchester originals team lost हंड्रेड फाइनल

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम द मेन्स हंड्रेड में दो बार फाइनल में पहुंची है। यह टीम पहली बार 2022 में फाइनल में पहुंची थी और दूसरी बार 2023 में फाइनल में पहुंची थी। 2022 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 120 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी और 2023 में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 162 रनों का पीछा नहीं कर पाई थी।

साउदर्न ब्रेव

southern brave men's team 2021

साउदर्न ब्रेव की टीम द मेन्स हंड्रेड में दो बार फाइनल में पहुंची है। द मेन्स हंड्रेड के पहले सीजन में 2021 में साउदर्न ब्रेव की टीम ने बर्मिंघम फिनिक्स की टीम को हराकर पहला टाइटल जीता था। दूसरी बार साउदर्न ब्रेव की टीम 2024 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ओवल इनविजिबल के खिलाफ 2024 के फाइनल में साउदर्न ब्रेव की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

बर्मिंघम फिनिक्स

birmingham phoenix team lost हंड्रेड फाइनल

द मेन्स 100 में बर्मिंघम फिनिक्स की टीम 2021 के पहले सीजन में फाइनल में पहुंची थी। लेकिन बर्मिंघम फिनिक्स की टीम को 2021 में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

Share With

Leave a Comment