महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर: जानें टॉप रिकॉर्ड्स

Pankaj Chavda

अक्टूबर 29, 2025

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब भी नॉकआउट मुकाबले शुरू होते हैं, तब हर एक खिलाड़ी पर बहुत दबाव होता है। ऐसे दबाव में कई महिला क्रिकेटरों का प्रदर्शन बिखर जाता है, तो कई महिला क्रिकेटरों ने ऐसे दबाव में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। तो आइए देखते हैं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबले में व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटरों के बारे में।

हरमनप्रीत कौर 171* रन

महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट स्कोर 171 run by harmanpreet kaur

भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 171 रन बनाए थे। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 7 छक्के और 20 चौके भी लगाए थे। यह मुकाबला भारतीय टीम ने 36 रनों से जीता था।

एलिसा हीली 170 रन

alyssa healy 170 run

एलिसा हीली ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में 170 रनों की पारी खेली थी। एलिसा हीली ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 3 अप्रैल 2022 को 138 गेंदों में 26 चौकों की मदद से 170 रनों की बेस्ट नॉकआउट मैच में बेस्ट पारी खेली थी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 71 रनों से जीता था। एलिसा हीली ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में यह व्यक्तिगत सबसे बेहतरीन स्कोर बनाया था।

लौरा वोल्वार्ट 169 रन

महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट स्कोर 169 run by laura

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल वन में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर लौरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 29 सितंबर 2025 को 143 गेंदों में 169 रनों की पारी खेली थी। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 125 रन से जीता था।

नैट स्किवर ब्रंट 148* रन

nat sciver brunt 148 vs aus

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट स्किवर ब्रंट ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ फाइनल मैच में क्राइस्टचर्च के हेगले स्टेडियम में 121 गेंदों में 148* रन बनाए थे। फिर भी इंग्लैंड की महिला टीम यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के खिलाफ 71 रनों से हार गई थी।

Share With

Leave a Comment