महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी सूची

Pankaj Chavda

अक्टूबर 31, 2025

महिला क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों से जबरदस्त प्रगति की है। महिला खिलाड़ियों ने आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में अपनी एक नई छवि खड़ी की है। महिला क्रिकेटरों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत तगड़ी बल्लेबाजी की है। इस फॉर्मेट में कई महिला बल्लेबाजों ने बहुत छक्के लगाए हैं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। तो आइए देखते हैं कि महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में।

वनडे(ODI) में सबसे ज्यादा छक्के

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की महिला डिएंड्रा डॉटिन के नाम है। वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 149 मैचों में 91 छक्के लगाए हैं।

dottin and mandhana

भारतीय टीम के लिए महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम है। स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 117 मैचों में 74 छक्के लगाए हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन का नाम भी शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 159 मैचों में 75 छक्के लगाए हैं। तो आइए पूरी सूची देखते हैं।

महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली महिला खिलाड़ियों

खिलाड़ी का नाम  मैच  छक्के  
डिएंड्रा डॉटिन (WI)  149  91  
सोफी डिवाइन (NZ)  159  75  
स्मृति मंधाना (IND)  117  74  
क्लो ट्रायन (SA)  96  74  
लिज़ेल ली (SA)  99  70  
चमारी अटापट्टू (SL)  110  65  
हरमनप्रीत कौर (IND)  161  56  
एलिस पेरी (AUS)  165  50  
एशले गार्डनर (AUS)  87  43  
मेग लेनिंग (AUS)  103  40  
एलिसा हीली (AUS)  123  36  
रिचा घोष (IND)  51  36  

Share With

Leave a Comment